90 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का होगा सत्यापन

90 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का होगा सत्यापन

केटी न्यूज/बक्सर

जिले के 90 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का सत्यापन डोर टू डोर जाकर बीएलओ के माध्यम से कराया जा रहा है।

एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर सात जनवरी 2025 को प्रकाशित हुई मतदाता सूची में जिले में 90 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने वैसे मतदाताओं के सत्यापन का निर्णय लिया गया है। सत्यापन का कार्य करने के लिए विभाग ने एक विशेष ऐप बनाया है।

सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि डोर टू डोर जाकर ऐप के माध्यम से ऑन द स्पॉट मतदाता से संबंधित जानकारी दर्ज करेंगे। बीएलओ संबंधित मतदाता के उम्र सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जांच करेंगे एवं यदि मतदाता सूची में दर्ज तिथि गलत पाई जाती है तो उसमें सुधार के विकल्प का इस्तेमाल कर रिपोर्ट देंगे।निर्वाचन विभाग बिहार ने आगामी 25 फरवरी 2025 तक सत्यापन का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है।

विधानसभा वसार 90 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर विधान सभा क्षेत्र में 90 वर्ष से अधिक कुल मतदाता 1141 जिनमें 1136 का सत्यापन किया जा चुका है, जबकि पांच का सत्यापन अभी लंबित है। वही, बक्सर विधानसभा में 90 वर्ष से अधिक कुल मतदाता 789 हैं, जिनमें 546 का सत्यापन हो गया है

वही 243 सत्यापन लंबित है। डुमरांव विधान में इस आयुवर्ग के कुल 855 मतदाता है, जिनमें 600 का सत्यापन हो गया है, वहीं 255 का सत्यापन बाकी है। राजपुर विधान में 90 वर्ष से अधिक कुल 1102 मतदाता है, जिनमें सत्यापन 469 का व लंबित 633 मतदाता है।

जिला प्रशासन ने ऐसे मतदाताओं का सत्यापन निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया है। निर्धारित समय सीमा के अंदर सत्यापन कार्य पूरा नहीं करने वाले बीएलओ पर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने कहा कि यह निर्वाचन कार्य के अंतर्गत ही आता है। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।