आशीर्वाद हेल्थ क्लीनिक में शुक्रवार को लगेगा निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर
![आशीर्वाद हेल्थ क्लीनिक में शुक्रवार को लगेगा निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर](https://keshavtimes.com/uploads/images/202501/image_750x_679d0115c82a3.jpg)
केटी न्यूज/डुमरांव
सात फरवरी यानी शुक्रवार के दिन लंगटू महादेव मंदिर के सामने वाली गली में स्थित आशीर्वाद हेल्थ क्लीनिक में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मेथोडिस्ट हॉस्पिटल प्रताप सागर में सेवा दे चुके जेनरल फिजिसियन डॉ. कुमार सूरज टीबी, छाती, पेट की बीमारी, थायराइड, गर्दन दर्द, सर दर्द, ज्वाइंट दर्द दमा, साइनस, लीवर व अन्य तरह की बीमारियों का इलाज करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। क्लीनिक के संचालक ने लोगों से अपील की है कि वे आकर अपनी बीमारी का इलाज कराएं।वहीं, अस्पताल संचालक दिनेश केशरी ने बताया कि यह शिविर सुबह दस बजे से शुरू होगा तथा पूरे दिन चलेगा।