किसान की हत्या में भाकपा-माले विधायक मनोज मंजिल सहित 23 को आजीवन कारावास

किसान की हत्या में भाकपा-माले विधायक मनोज मंजिल सहित 23 को आजीवन कारावास

केटी न्यूज/आरा। 

भोजपुर के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में किसान जय प्रकाश सिंह की हत्या में अदालत की ओर से मंगलवार को भाकपा-माले विधायक मनोज मंजिल सहित 23 आरोपितों को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। कोर्ट की ओर से सभी आरोपितों के खिलाफ 25-25 हजार का आर्थिक दंड भी लगाया गया है। एमपी-एमएलए मामलों के विशेष न्यायाधीश सह तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह की ओर से यह फैसला सुनाया गया। विधायक मनोज मंजिल और एक वकील सहित 23 आरोपितों को अपहरण, हत्या और अपराध के दौरान किए गए सबूतों को गायब करने का दोषी पाये जाने के बाद कोर्ट की ओर से यह सजा सुनाई गई है। तरारी थाना क्षेत्र के कपूरडिहरा गांव निवासी मनोज मंजिल भोजपुर के अगिआंव (सुरक्षित) विधानसभा के विधायक हैं। वे 2020 में पहली बार महागठबंधन के तहत भाकपा माले की टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी। नामांकन के समय भी उनकी गिरफ्तारी हुई थी। बाद में जमानत पर बाहर आए थे।

सजा सुनाये जाने के बाद विधायक सहित सभी आरोपितों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। इधर, विधायक मनोज मंजिल को सजा सुनाये जाने के लेकर उनके काफी संख्या में समर्थक कोर्ट कैंपस के बाहर जमा थे। उसे लेकर कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। इस मामले में पीपी नागेश्वर दूबे, एपीपी सियाराम सिंह और अधिवक्ता विष्णुधर पांडेय की ओर से बहस की गयी।

एपीपी सियाराम सिंह ने बताया कि 20 अगस्त 2015 को सीपीआई-एमएल कार्यकर्ता सतीश यादव की हत्या की गयी थी। उसके विरोध में अजीमाबाद थाना क्षेत्र स्थित बड़गांव निवासी किसान जय प्रकाश सिंह को अगवा करने के बाद हत्या कर दी गयी थी। उनका शव 27 अगस्त को नहर से बरामद किया गया था। उसे लेकर 24 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान प्रस्तुत साक्ष्य के आधार पर अगिआंव विधानसभा के विधायक सहित 23 आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

 

सजा पाने वाले अन्य आरोपित 

अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव निवासी चीना राम, मनोज चौधरी, नंद कुमार चौधरी,अधिवक्ता भरत राम, त्रिलोकी राम, प्रेम राम, बबन चौधरी, पवन चौधरी, गुड्डू चौधरी, गबर चौधरी, राम बली चौधरी, शिव बली चौधरी, रविंद्र चौधरी, रोहित चौधरी, रामाधार चौधरी, सर्वेश चौधरी, रामानंद प्रसाद, प्रभु चौधरी, तनमन चौधरी, खेढ़ी गांव निवासी जय कुमार यादव, नंदू यादव और नारायणपुर थाना क्षेत्र के कुर्मी चक गांव निवासी  चंद्रधन राय शामिल हैं ‌।