भोजपुर में कुख्यात सत्येंद्र पांडेय के घर से साढ़े 19 लाख नगद और गोलियां बरामद
- पटना जिले के अमनाबाद में गोलीकांड के बाद बालू माफिया पर भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- बालू माफियाओं में मचा हड़कंप, एक साथ 55 माफियाओं के घर रेड किया गया
केटी न्यूज/आरा
जिले में बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान में भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की टीम द्वारा जिले के एक कुख्यात बालू माफिया के घर से साढ़े 19 लाख रुपये नगद व 315 बोर की 25 गोलियां बरामद की गयी है। हालांकि बालू माफिया पकड़ में नहीं आ सके। पैसे और गोलियों की बरामदगी कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरूखिया कला गांव निवासी सत्येंद्र पांडेय के एक मकान से शुक्रवार की रात बरामद की गयी है। छापेमारी की यह कार्रवाई पटना जिले के अमनाबाद में बुधवार की रात माफिया गिरोह के बीच गोलीबारी की घटना के बाद की गई है। वहीं छापेमारी अभियान के दौरान बालू से संबंधित पूर्व के कांडों में तीन वांटेड भी गिरफ्तार किये गये हैं। एसपी संजय कुमार सिंह ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पटना में दो रोज पहले हिंसक वारदात के बाद एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बना कर छापेमारी की जा रही थी। इस दौरान पचरूखिया कला गांव में बालू माफिया सत्येंद्र पांडेय गिरोह द्वारा हथियार, गोली और पैसे लाये जाने की सूचना मिली। उस आधार पर टीम द्वारा तत्काल छापेमारी की गयी। उस दौरान सत्येंद्र पांडेय के एक मकान से 19 लाख 43 हजार रुपए, 25 गोलियां, सोन की एक चेन और अंगुठी बरामद की गयी। हालांकि माफिया पकड़ में नहीं आ सके और हथियार भी बरामद नहीं किया जा सका। इस मामले में सत्येंद्र पांडेय के पुत्र अंकित पांडेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। माफियाओं की धरपकड़ और हथियार की बरामदगी को लेकर छापेमारी भी की जा रही है। जब्त पैसे की भी जांच की जा रही है।
पूरी रात चली छापेमारी, एसपी खुद कर रहे थे मॉनिटरिंग
बालू माफियाओं की धरपकड़ को लेकर शुक्रवार को पूरी रात छापेमारी चलती रही। सोन तटीय इलाके के बड़हरा से इमादपुर थाना क्षेत्र तक छापेमारी की गयी। पटना से सटे इलाके में पुलिस रात भर माफियाओं को खोजती रही। इस दौरान 55 माफियाओं के घर रेड किया गया। हालांकि अधिकतर माफिया फरार मिले। छापेमारी को लेकर तीन विशेष टीम बनायी गई थी। एएसपी हिमांशु टीम को लीड कर रहे थे। वहीं, एसपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे। एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि अवैध खनन और माफियाओं की धरपकड़ को ले निरंतर अभियान चलाया जाता है। पटना की हिंसक घटना के बाद शुक्रवार की रात विशेष अभियान चलाया गया। उसके लिए तीन टीम बनी थी। एक टीम में बड़हरा, कोईलवर और चांदी। दूसरी टीम में अजीमाबाद, सहार व संदेश जबकि तीसरी टीम में इमादपुर और सिकरहट्टा थाने की पुलिस शामिल थी। टीम द्वारा 55 माफियाओं के घर रेड किया गया है। इसी क्रम में बड़हरा और चांदी थाने की पुलिस द्वारा बालू चोरी के पूर्व के कांड के तीन वांटेड को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी की यह कार्रवाई अवैध खनन को ले पूर्व से चली आ रही सीरीज का ही हिस्सा है।