ठंड में पशुओं के लिए मिनरल मिक्सर जरूरी - डॉ. मनोज

मवेशियों को कड़ाके की इस ठंड से बचाव के लिए जरूरी है कि पशुशाला खुला नहीं होना चाहिए। यदि खुला है तो सर्द हवाओं को रोकने के लिए उसे टाट व बोरे से जरूर ढक दें । इसके अलावा खानपान का भी विशेष ध्यान रखा जाये। यदि पानी बहुत ठंडा हो तो उसे न पिलायें। साथ ही भोजन में खाली बरसीम के चारे को देने से परहेज करें।

ठंड में पशुओं के लिए मिनरल मिक्सर जरूरी - डॉ. मनोज

केटी न्यूज/केसठ 

मवेशियों को कड़ाके की इस ठंड से बचाव के लिए जरूरी है कि पशुशाला खुला नहीं होना चाहिए। यदि खुला है तो सर्द हवाओं को रोकने के लिए उसे टाट व बोरे से जरूर ढक दें । इसके अलावा खानपान का भी विशेष ध्यान रखा जाये। यदि पानी बहुत ठंडा हो तो उसे न पिलायें। साथ ही भोजन में खाली बरसीम के चारे को देने से परहेज करें। इस समय लोगों को शीत लहर के चलते कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। इससे आम जन के साथ मवेशी व पशुपक्षी भी प्रभावित हैं।

ऐसे में पशुपालन विभाग के विशेषज्ञों ने मवेशियों को ठंड से बचाव के लिए कुछ खास सहूलियत बरतने की सलाह दी है। प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने दूरभाष पर बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए पशुओं को बहुत ठंडा यानी कई दिनों का रखा हुआ पानी न पिलायें। यदि पशुशाला खुला हो तो बोरे व टाट के फट्टे बनाकर उसे ढक दें। इसके अलावा पशुओं को कोहरे के समय व रात में झूल भी पहना दें तो और बेहतर होगा।

पशुशाला में फर्श पर पुआल बिछा दें ताकि फर्श की ठंडक पशुओं को असर न कर सके। साथ ही भीषण ठंड में पशुबाडे़ के आसपास अपनी देखरेख में अलाव जलवा दें ताकि आसपास का वातावरण गर्म बना रहे। इसके अलावा खानपान पर भी ध्यान देने की जरूरत है। ठंड के मौसम में खाली बरसीम पशुओं को नहीं खिलाना चाहिए। बल्कि बरसीम खिलाना हो तो उसमें भूसा जरूर मिला लें। डॉ मनोज ने बताया कि बरसीम ऐसा चारा है जिसमें पानी रहता है

और ठंड में खाली बरसीम खिलाने से पशुओं में पेट फूलने की शिकायत हो सकती है। उन्होंने बताया कि मोबाइल वेटरनरी यूनिट के द्वारा भी गांव गांव जाकर पशुपालकों को जागरूक किया जा रहा है। वैसे में अगर किसी भी पशुपालक को पशु संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो नजदीकी पशु अस्पताल से संपर्क कर सकते हैं।

पशुपालन विभाग द्वारा प्रखंड के विभिन्न गांव में निःशुल्क कीड़े की दवा, कैल्शियम की दवा सहित अन्य प्रकार की आवश्यक दवाओं का वितरण कर रही है। मनोज ने बताया कि इस मौसम में पशुओं के खाने में मिनरल मिक्सर देने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।