पीएचसी में फलेरियां उन्नमुलन को ले की गई समीक्षा बैठक

प्रखंड के स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में बुधवार को एक समीक्षा बैठक हुई। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10अगस्त से 31 तक दवा खिलाने का अभियान चलाया जा रहा है।

पीएचसी में फलेरियां उन्नमुलन को ले की गई समीक्षा बैठक

केटी न्यूज/केसठ  

प्रखंड के स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में बुधवार को एक समीक्षा बैठक हुई। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10अगस्त से 31 तक दवा खिलाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसको ले यह समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने की। इस दौरान कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया रोग के लिए आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया था।

जो घर घर जाकर लोगों को दवा खिलाने का काम कर रही है। आशा कारकर्ताओ से बारी-बारी वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई। इस दौरान इस अभियान की सफलता को लेकर चिकित्सा प्रभारी ने सभी आशा कार्यकर्ताओं व आमजनों से सहयोग की अपील की।

उन्होंने कहा कि यह अभियान विगत 10 अगस्त से शुरू किया गया था। जो 31 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत दो साल से अधिक उम्र वालों को दवाओं की खुराक दी गई। गर्भवती महिलाओं व गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को दवा नहीं खिलाई जायेगी।

उन्होंने बताया कि 2 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों को जीईसी का एक गोली व एल्बेंडाजोल का एक गोली तथा 6 से 14 वर्ष वाले बच्चों को जीईसी दो गोली तथा एल्बेंडाजोल का एक गोली खिलाई जा रही है।

मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कुमार, रजनीश कुमार, अभिकाल्प मिश्रा, शशिरंजन, मो. शाजोद, पप्पू कुमार, विक्की समेत अन्य लोग मौजूद रहे।