मनमानी का अनुमंडल अस्पताल दो बजे तक नही पहुंचे डाक्टर
- व्यवस्था सुधारने में जिलाधिकारी का निर्देश भी विफल
- अनुमंडल अस्पताल में नहीं था कोई डॉक्टर, दलाल ने संभाली कमान
- दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी युवक को चर्चित दलाल ने किया रेफर
इलाजरत मरीज
केटी न्यूज/डुमरांव
अनुमंडल अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने में डीएम अमन समीर की कोशिश भी फेल साबित हो रही है। रविवार को पूरा दिन अनुमंडल अस्पताल डॉक्टर विहिन रहा। इमरजेंसी सेवा भी बंद रहा। इस दौरान इलाज के लिए आए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर में उस समय अजीबोगरीब स्थिति आ गई जब सड़क दुर्घटना में जख्मी मुन्ना कुमार पिता अवध बिहारी ग्राम नोनहर प्रखंड सूर्यपुरा बिक्रमगंज रोहतास को लेकर एंबुलेंस सेवा 112 की टीम अनुमंडल अस्पताल पहुंची। उस वक्त अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। जख्मी मरीज की स्थिति तथा अस्पताल की बदहाल व्यवस्था देख एंबुलेंस सेवा की टीम भी सकते में आ गई। इलाज का कमान संभाला अनुमंडल अस्पताल का चर्चित दलाल मुन्ना यादव ने। रोज की तरह अस्पताल की व्यवस्था संभाल रहे मुन्ना यादव ने इमरजेंसी में मरीज को रुई सुई लगाया और रेफर का पूर्जा थमा कर बक्सर के लिए रवाना कर दिया। अनुमंडल अस्पताल की ऐसी व्यवस्था की तत्काल जानकारी अस्पताल में उपस्थित लोगों ने केशव टाइम्स को दी।
डीएम के निर्देश को अब तक दिखा रहे हैं ठेंगा
केशव टाइम्स ने अपनी जिम्मेदारी संभालते हुए अस्पताल का चक्कर लगाया, तो यह नजारा सामने आया। दरअसल पिछले दिनों डीएम अमन समीर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को दूर करने के लिए डीएस डॉ. गिरीश सिंह को हटाकर डॉ. वीरेंद्र राम को प्रभार देने का निर्देश दिया था।