बक्सर में 'फर्जी एमबीबीएस डॉक्टर' पर लगा 50 हजार का जुर्माना

नगर के चाणाक्या रोड में फर्जी एमबीबीएस डॉक्टर बन मातेश्वरी क्लीनिक चलाने वाले का फडाफोड़ हुआ है।

बक्सर में 'फर्जी एमबीबीएस डॉक्टर' पर लगा 50 हजार का जुर्माना
Fake Docter
  • नगर के चाणाक्या रोड में चला रहा था फर्जी क्लीनिक जांच में हुआ खुलासा
  • लोक शिकायत निवारण कानून के तहत पीड़ित ने दायर किया था परिवारवाद

केटी न्यूज/डुमरांव

नगर के चाणाक्या रोड में फर्जी एमबीबीएस डॉक्टर बन मातेश्वरी क्लीनिक चलाने वाले का फडाफोड़ हुआ है। पुराना भोजपुर के नावाडेरा गांव निवासी अनिल कुमार ने लोक शिकायत निवारण कानून के तहत बक्सर में परिवारवाद दायर किया था। परिवारवाद द्वारा न्याय दिलाने और खर्च हुए पैसे की मुहैया कराने की शिकायत की गई थी। उसी शिकायत पर जांच कराया गया था। जांच में प्रतिवेदन के अवलोकर करने से ज्ञात हुआ कि डॉक्टर भरतजी दूबे स्वयं को एमबीबीएस डाक्टर बनाकर सामने आए। फिर उनसे एमबीबीएस डिग्री के संबंध में पूछताछ करते हुए प्रमाण पत्रों की मांग की गई,लेकिन उन्होंने जांच टीम को कोई प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया।

चिकित्सक द्वारा मातेश्वरी अस्पताल संबंधित कोई जानकारी भी उपलब्ध नहीं करायी गई। इस संबंध में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्रांक 1154 दिनांक 9 अप्रैल 2024 के द्वारा संचालक मातेश्वरी क्लीनिक को बिहार नैदानिक स्थापनए रजिस्ट्रीकरण और विनियमनए नियमालवली 2013 के तहत रजिस्ट्रीकृत नहीं होने के आरोप में अतिलंघन पर 50 हजार रूपए की शास्ति अधिरोपित की गई है। परंतु संचालक के द्वारा लगाए गए आरोप के प्रति संलग्न करते हुए निदेशित है कि पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर जांच कर सुस्पष्ट जांच प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इस तरह का फंडफोड़ होने से फर्जी क्लीनिक चलाने वाले और फर्जी डाक्टर का लेवल लगाकर लोगों को गुमराह करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है।