हड़ताली कर्मियों ने बीडीओ को सौंपा मांग पत्र
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हड़ताल पर बैठी स्वास्थ्य कर्मी गुरूवार को भी पीएचसी कैंपस में हड़ताल पर बैठ आपनी मांगों को बुलंद कर रही थी। प्रशसन की आंग उस समय खुली जब हड़ताल पर बैठी स्वास्थ्य कर्मियों ने पीएचसी पर 5 बजे सुबह ही पहुंच गई। पहुंचने के बाद जो सेंटरों पर टीका और दवा भेजा जाता है
- बीडीओ ने हड़ताली कर्मियों को काम पर लौट आने की दी सलाह
- गुरूवार को 5 बजे सुबह पहुंच सेंटरों पर दवा जाने से रोका
केटी न्यूज/डुमरांव
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हड़ताल पर बैठी स्वास्थ्य कर्मी गुरूवार को भी पीएचसी कैंपस में हड़ताल पर बैठ आपनी मांगों को बुलंद कर रही थी। प्रशसन की आंग उस समय खुली जब हड़ताल पर बैठी स्वास्थ्य कर्मियों ने पीएचसी पर 5 बजे सुबह ही पहुंच गई। पहुंचने के बाद जो सेंटरों पर टीका और दवा भेजा जाता है, उसे जाने से रोक दिया।
लिहाजा कोई सेंटर पर दवा और टीका नहीं पहुंच पाया। सेंटर पर दवा और सूई नहीं पहुंच पाने से प्रशासन की निंद खुली। गुरूवार को हड़ताल कर्मियों से बीडीओ संदीप कुमार पांडेय मिल काम पर लौट आने की बात करते रहे, लेकिन इसका असर उनपर नहीं हुआ। उस समय पीएचसी प्रभारी डा. आर बी प्रसाद भी मौजूद रहे। प्रभारी कक्ष में गुरुवार को हड़ताल कर्मियों ने एएनएम श्यामा राय के नेतृत्व में बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय को मांग पत्र सौंपा।
बता दें कि लगातार ओपीडी व टीकाकरण कार्य प्रभावित होने से बिहार सरकार ने पहल करते हुए अपने पदाधिकारी को बात करने के लिए भेजा। बीडीओ मिले मां पत्र को पटना स्वास्थ्य विभाग को भेजेंगे. बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा गोप गुट बक्सर के बैनर तले जारी अनिश्चितकालीन कार्य वहिष्कार व हड़ताल के 46 वें दिन भी जारी रहा। कर्मियों ने कहां कि जब तक एफआरएएस वापस नहीं लिया जाता है, समान काम समान वेतन लागू नहीं होता है, पांच माह का बकाया मानदेय भुगतान नहीं किया जाता है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।