10 दिसंबर से चलेगा पल्स पोलियो अभियान
10 दिसंबर से चलेगा पल्स पोलियो अभियान
केटी न्यूज/बक्सर
सदर प्रखंड स्थित पीएचसी में पल्स पोलियो अभियान को लेकर तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है। यह अभियान 10 दिसंबर से शुरू होगा। इस अभियान को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को आशा कर्मियों को प्रखंड कार्यालय स्थित सदर
पीएचसी पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण आशा कर्मियों को डॉ मिथिलेश सिंह एवं डॉ आशुतोष पांडेय के द्वारा दिया गया। आशा कर्मियों को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खुराक पीलाने की जानकारी दी गई। इसके साथ ही बतलाया गया कि
खुराक रेलवे स्टेशन, इंट भट्ठा, स्लम बस्ती के साथ ही तैयार माइक्रो प्लान के अनुसार बच्चों को खुराक पिलाई जाएगी। प्रशिक्षण में खुराक पीलाने को लेकर विस्तृत जानकारी आशा कर्मियों को दी गई। इस मौके पर डब्ल्यूएचओ मॉनिटर अशोक कुमार, स्वस्थ्य प्रबंधक प्रिंस कुमार सिंह, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक मनोज चौधरी, श्याम बिहारी कुमार समेत अन्य स्वस्थ्य कर्मी शामिल रहे।