इटाढ़ी में फाइलेरिया रोधी दवा खाने के बाद बीमार हुए बच्चें, सीएस ने जाना हाल

इटाढ़ी में फाइलेरिया रोधी दवा खाने के बाद बीमार हुए बच्चें, सीएस ने जाना हाल

- इटाढ़ी के चिलबिला मध्य विद्यालय की है घटना

केटी न्यूज/बक्सर 

फाइलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। स्कूली बच्चों को भी फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाई जा रही है। शुक्रवार को इटाढ़ी प्रखंड के चिलबिला गांव स्थित मध्य विद्यालय के पहली से आठवीं कक्षा के सभी बच्चों को यह दवा खिलाई गई। लेकिन दवा खाने के बाद दर्जनों बच्चें बीमार हो गए। जिन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में विद्यालय प्रबंधन एवं अभिभावकों ने

इटाढी पीएचसी पहुंचाया। वहां से कुल 13 बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के बाद बच्चों की तबीयत में तेजी से सुधार हुआ है। जानकारी के अनुसार इटाढ़ी प्रखंड के कुकुढ़ा पंचायत के चिलबिला गांव में फाइलेरिया रोधी दवा खाने के बाद बच्चों को चक्कर आने की शिकायत होने लगी। जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें इटाढ़ी पीएचसी पहुंचाया।

गंभीर रूप से बीमार 13 बच्चों को बेहरत इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां जानकारी मिलने के बाद सिविल सर्जन डा एससी सिन्हा पहुंच कर बच्चों स्वास्थ्य का जायजा लिए। इस संबंध में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि बच्चे भूखे पेट थे जिस कारण दवा खाने के बाद पेट दर्द, चक्कर एवं उल्टी की समस्या कायम हो गई। वही इस घटना के बाद उनके अभिभावकों में भी डर कायम हो गया।