नावानगर व सिकरौल थाना क्षेत्र से अपहृत किशोरियां बरामद, अपहर्ता सह प्रेमी गिरफ्तार
केटी न्यूज/नावानगर
पिछले दिनों नावानगर व सिकरौल थाना क्षेत्रों से गायब हुई दो किशोरियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वही उन्हें दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार नावानगर पुलिस के अनुसार बीते 23 जुलाई को थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत युवती को बक्सर स्टेशन से बरामद कर लिया गया है। साथ ही उसके अपहरण का आरोपी सूरज चौबे को भी गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में किशोरी की मां द्वारा सूरज चौबे, सुदेश चौबे, मनु चौबे और पूजा देवी पर नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहृत किशोरी को बक्सर से बरामद कर फर्द बयान के लिये बक्सर कोर्ट भेज दिया गया है। साथ ही अपहरण के मुख्य आरोपी सूरज चौबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर सिकरौल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत किशोरी को ब्रह्मपुर चौरस्ता से बरामद किया गया है। वहीं मौके से आरोपी गणेश पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में किशोरी के पिता द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।