समय पर इलाज व जागरूकता से कैंसर को रोकना संभव - डॉ. गिरीश सिंह
विश्व कैंसर दिवस पर लोगों को कैंसर की रोकथाम और इसके शुरुआती लक्षण के बारे में जागरूक करने के लिए स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में जागरूकता अभियान व स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुंह, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की जांच की गयी, जिससे संभावित मामलों की शीघ्र पहचान करने में मदद मिली।
- विश्व कैंसर दिवस पर अनुमंडल अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
केटी न्यूज/डुमरांव
विश्व कैंसर दिवस पर लोगों को कैंसर की रोकथाम और इसके शुरुआती लक्षण के बारे में जागरूक करने के लिए स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में जागरूकता अभियान व स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुंह, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की जांच की गयी, जिससे संभावित मामलों की शीघ्र पहचान करने में मदद मिली।
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. गिरीश सिंह ने कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को कैंसर के बारे में जागरूक करना है और उनके अंदर कैंसर को लेकर बने डर को कम कर कैंसर की रोकथाम की जानकारी देना है। उन्होंने कहां कि कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं है, बल्कि समय रहते सही इलाज लेकर इस रोग को जड़ से मिटाया जा सकता है। डीएस ने कहा कि कैंसर की रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी है।
उन्होंने कहा कि लोगों में कैंसर को लेकर काफी डर है, इसलिए वे समय पर डॉक्टर के पास नहीं जाते। जिससे यह रोग शुरूआत में पकड़ में नहीं आता। जब मामला गंभीर हो जाता है तो उपचार जटिल होता है। उन्होंने बताया कि बताया कि कैंसर पूरी तरह लाइलाज नहीं है। यदि, सही समय पर इलाज किया जाए तो मरीज सौ फीसदी ठीक हो सकता है। इसलिए कैंसर से संबंधित कोई भी लक्षण नजर आने पर घबराने की बजाय फौरन डॉक्टर को दिखाएं। अलग-अलग कैंसर के लिए अलग-अलग नियम बनाए गए हैं।
कैंसर की रोकथाम के लिए सबसे जरूरी है कि इसका सही समय पर पकड़ में आना। ताकि, समय पर इसका इलाज शुरू हो सकंे। डॉक्टरों ने इसके दुष्प्रभाव पर विशेष जोर दिया गया, जिसमें मुंह और फेफड़ों के कैंसर पैदा करने में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया। लोगों को तंबाकू छोड़ने, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और नियमित जांच कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि तंबाकू के सेवन के अलावे कई अन्य कारणों से भी कैंसर होता है।
जिसकी समय पर पहचान कर व सही दवा लेकर इसे ठीक किया जा सकता है। डॉक्टरों ने मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कैंसर से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है। हम जागरूक हो तथा समय पर इलाज लेकर ही इसे समाप्त कर सकते है।
इस दौरान डॉक्टरों ने लोगों से अपील किया कि यदि उनके परिवार या आस पास में किसी में भी कैंसर के शुरूआती लक्षण मिले तो उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल में ले जाकर पहले उनका स्क्रीनिंग कराए। जांच से ही यह पता चल पाएगा कि कैंसर हुआ है कि नहीं।
कार्यक्रम में डॉ. हितेश, डॉ. सुषमा, स्टाफ नर्स पूजा, फार्मासिस्ट संतोष कुमार, अस्पताल प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।