प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर भाभी ने ही अपने आशिक से करवाई थी देवर की हत्या, दोनों गिरफ्तार

ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बाबू डेरा गांव निवासी राहुल कुमार उर्फ लल्लू की हत्या उसकी सगी भाभी ने अपने आशिक के साथ मिल करवाई थी। भाभी पूजा के कहने पर ही उसके आशिक रहथुआ गांव निवासी मनोज कुमार यादव पिता जयराम यादव ने गोली मार राहुल को मौत के घाट उतार दिया था।

प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर भाभी ने ही अपने आशिक से करवाई थी देवर की हत्या, दोनों गिरफ्तार

-- पुलिस ने पांच दिन में ही किया ब्रह्मपुर के राहुल हत्याकांड का उद्भेदन, प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ ने दी जानकारी

-- हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा व खोखा के साथ दो मोबाईल फोन बरामद

केटी न्यूज/डुमरांव 

ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बाबू डेरा गांव निवासी राहुल कुमार उर्फ लल्लू की हत्या उसकी सगी भाभी ने अपने आशिक के साथ मिल करवाई थी। भाभी पूजा के कहने पर ही उसके आशिक रहथुआ गांव निवासी मनोज कुमार यादव पिता जयराम यादव ने गोली मार राहुल को मौत के घाट उतार दिया था।

पुलिस ने पांच दिन में ही इस हत्याकांड का उदभेदन करते हुए न सिर्फ दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, बल्कि उनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा, खोखा तथा दो मोबाईल फोन भी जब्त किए है। गुरूवार को एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।

एसडीपीओ ने बताया कि राहुल की हत्या के बाद एसपी के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है। इस दौरान तकनीकी साक्ष्यों व मुखबीरों से मिली जानकारी के आधार पर इस हत्याकांड में मृतक के बड़े भाई शैलेन्द्र यादव की पत्नी पूजा देवी की भूमिका संदिग्ध लगी। उससे पूछताछ करने तथा उसके मोबाईल के कॉल डिटेल्स निकालने पर यह साफ हो गया था

कि उसका रहथुआ के मनोज कुमार यादव के साथ अवैध संबंध था, जिसका विरोध मृतक कर रहा था। उसे रास्ते से हटाने के लिए पूजा ने ही अपने आशिक के साथ मिल साजिश रची तथा शुक्रवार की रात जब राहुल खाना खाकर खेत की पटवन करने गया तो उसने इस बात की जानकारी अपने आशिक को दी, जिसके बाद वह मध्य रात्रि जब राहुल सो गया था

तो वह चुपके से उसके करीब पहुंचा तथा देशी कट्टा से उसके पेट में गोली मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।एसडीपीओ ने बताया कि दोनों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले है तथा घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा व हत्या में प्रयुक्त खोखा बरामद कर लिया गया है।

 

-- शुक्रवार की रात हुई थी राहुल की हत्या

बता दें कि राहुल अपने घर से शुक्रवार की रात खेत की पटवन करने गया था। पटवन करने के बाद वह खेत में बने मचान पर सो गया था। इसी दौरान मनोज ने गोली मार उसकी हत्या कर दी।शनिवार की सुबह जब इस घटना की जानकारी हुई तो विरोध में घंटो ब्रह्मपुर चौरास्ता को जाम कर दिया था। इस दौरान पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच दिनों में ही इस घटना का उद्भेदन कर लिया है।