पुलिस को चकमा दे हर्ष फायरिंग का आरोपी थाने से फरार
थाना क्षेत्र के प्रेमनगर मोहल्ले में विगत गुरुवार देर शाम चल रहे बर्थडे पार्टी में हुई हर्ष फायरिंग के आरोप में दो सहोदर भाइयों को पुलिस थाने लाकर पूछताछ कर रही थी। पुलिस को चकमा देकर एक भाई थाने की चहारदीवारी फांद फरार हो गया।

केटी न्यूज/नोखा (रोहतास)
थाना क्षेत्र के प्रेमनगर मोहल्ले में विगत गुरुवार देर शाम चल रहे बर्थडे पार्टी में हुई हर्ष फायरिंग के आरोप में दो सहोदर भाइयों को पुलिस थाने लाकर पूछताछ कर रही थी। पुलिस को चकमा देकर एक भाई थाने की चहारदीवारी फांद फरार हो गया। इस संदर्भ में बताया जाता है कि नोखा थाना से सटे प्रेमनगर मोहल्ला निवासी मोहन प्रसाद के घर गुरुवार देर शाम बर्थडे पार्टी चल रही थी।

इस दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी। जो थाना क्षेत्र से सटे होने की वजह से 112 डॉयल पुलिस मौके पर पहुंची और अमन कुमार तथा रमन कुमार को पूछताछ के लिए थाने लाई। शुक्रवार सुबह रमन कुमार पुलिस को चकमा देकर थाने की चहारदीवारी फांद कर फरार हो गया। बताया कि रमन और अमन आपस में सहोदर भाई हैं। सासाराम डीएसपी दो कुमार वैभव ने बताया कि थानाध्यक्ष नोखा द्वारा जानकारी दी गई है कि अमन को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

