डुमरांव बजार में चोरों का तांडव एक ही रात में चार दुकानों में सेंधमारी कर की चोरी
- आक्रोशित हुए व्यवसायी जांच में पुलिस प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
- डुमरांव थाना की पुलिस की लचर व्यवस्था की कई बार हो चुकी है वरीय पदाधिकारियों से शिकायत
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव में चोरों ने पुलिस को सीधी चुनौती दी है। जहां एक तरफ बाइक चोरी की घटना लगमाम लगाने के लिए एएएपी राज ने बाइक चोरी व लूट के घटना में ताबड़तोड छापेमारी कर गिरफ्तारी कर रहे थे। जिसकी कुछ ही देर में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी जाने वाली थी। वहीं पुलिस को चोरों ने खुलेयाम चुनौती दे डाली। डुमरांव थाना से 400 मीटर से कम ही दुरी पर चार दुकानों में चोरी कर चुनौती दे डाली। जब दुकानदार सुबह नव बजे के करीब दुकान में पहुंचे समान विखरा हुआ देखकर सन्न हो गए। क्योंकि दुकान का तालाबंद था चोरों ने सफल घटना अंजाम देकर निकल गए थे।
यह बात एक-एक कर सामने आने लगी। जिसके बाद व्यवसायी में आक्रोश है। चोरों ने शाहीन सोहेब व शमीम अख्तर की दुकान की जुते की दुकान का पीछे से प्रवेश कर चोरी की गई है। वहीं कौसर सेराज व राजू चतुर्वेदी की दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव पुलिस पहुंची और जांच कर लौट आई है। वहीं व्यवसायी लोग दुकान के बाहर धरने पर बैठकर डुमरांव पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। सूत्रों कि मानें तो डुमरांव थाना में डियुटी की जगह सेटिंग का अड्डा हो गया है। अपराधियों को मनोबल थाने मौजूद लम्बें समय से कुछ पदाधिकारी ही बढ़ा रहे है। घटना के बाद जब दुकानदार थाना पहुंचे जानकारी देने तो थानाध्यक्ष विन्देश्वरी राम ने कहा कि थाने में पुलिस बल की कमी है। गश्ती में टीम गई है जब आएगी तो जाएगी जिसके बाद दुकानदार नराज हो गए।