कोरानसराय बाजार में चोरों का आतंक, प्रति दिन होती है चोरी की घटनाएं
कोरान सराय बाजार में चोरों का आतंक बढ़ गया हैं। बाजार के अलावे बस स्टैंड के पास भी चोर उचक्के पूरे दिन सक्रिय रहते हैं, जो पलक झपकते ही लोगों के मोबाइल, पर्स, आभूषण, साइकिल व बाइक गायब कर दें रहे है। चोरों के आतंक से बाजार आने वाले लोगों के साथ ही महिलाएं व बुजुर्ग डरे सहमे रहते है।
- सब्जी मंडी व बस स्टैंड बना चोरों का अड्डा, पलक झपकते गायब कर देते है मोबाइल, पर्स व बाइक
केटी न्यूज/डुमरांव
कोरान सराय बाजार में चोरों का आतंक बढ़ गया हैं। बाजार के अलावे बस स्टैंड के पास भी चोर उचक्के पूरे दिन सक्रिय रहते हैं, जो पलक झपकते ही लोगों के मोबाइल, पर्स, आभूषण, साइकिल व बाइक गायब कर दें रहे है। चोरों के आतंक से बाजार आने वाले लोगों के साथ ही महिलाएं व बुजुर्ग डरे सहमे रहते है। यहा आए दिन चोरी की छोटी मोटी घटनाएं हो रही हैं। जानकारों की माने तो इसके पीछे नशेड़ियो के अलावे संगठित गिरोह का हाथ है।
जानकार बताते है कि कोरानसराय के रानीबाग, पैक्स गोदाम तथा डाकबंगला पर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। नशे की आपूर्ति के लिए ही इन लोगों द्वारा छोटे मोटी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। सबसे अधिक मोबाइल व पर्स की चोरी हो रही है। इसके अलावे बाइक तथा साइकिल पर भी चोरों की नजर रहती है। जानकार सूत्र बताते है कि स्थानीय बाजार में इनका संगठित गिरोह है, जो अपने टारगेट को चुनने के बाद उसके चारों तरफ मंडराने लगते है
तथा जरा सा मौका पाते ही उनका कीमती सामान ले उड़ जाते है। अभी पिछले सप्ताह ही कोरानसराय के एक प्रतिष्ठित संस्थान के बाहर खड़ी संचालक की ग्लैमर बाइक पर चोरों ने हाथ साफ किया था। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। वही कोरानसराय बाजार के गेट पर खड़ी स्थानीय निवासी अनिल ठाकुर की बाइक भी दो मिनट के अंदर चोरी हो गई थी।
जबकि कुछ दिन पहले कोरानसराय बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान एक व्यक्ति के स्मार्ट फोन पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। जानकारों की मानें तो कुछ सब्जी विक्रेताओं की भूमिका भी संदिग्ध है जो ग्राहकों को बातों मंे उलझाए रखते है, इसी दौरान उचक्के अपना काम बखूबी कर देते है।
पेंशनरोें पर भी रहती है नजर
जानकारी के अनुसार प्रत्येक महीने के तीन, चार और पांच तारीख को कोरानसराय एसबीआई में अपने पेंशन का भुगतान लेने पेंशनर आते है। इस दौरान चोरों की खास सक्रियता रहती हैं। अक्सर चोर उनकी साइकिल, पर्स, बाइक तथा अन्य सामान चुरा लेते है। महज कुछ हजार रूपए या साइकिल के लिए लोग एफआईआर तक दर्ज नहीं कराते है। जिस कारण कई घटनाएं पुलिस रिकार्ड में नहीं आती हैं। जबकि सर्दी के दिनों में गुमटीनुमा दुकानों में चोरी की वारदातें बढ़ जाती है।
मादक पदार्थों की तस्करी का केन्द्र बना कोरानसराय व मठिला
जानकार सूत्रों की मानें तो कोरानसराय का रानीबाग तथा मठिला इन दिनों हेरोइन तस्करी का प्रमुख केन्द्र बन गया है। जहां, हर दिन दर्जनों की तादात में नशेड़ी नशे का सेवन करने आते है। कोरानसराय स्थित डांकबंगला तथा पैक्स का जर्जर गोदाम का अवलोकन करने पर इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि इन जगहों का उपयोग नशा सेवन केे लिए किया जाता हैं।
कहते है थानाध्यक्ष
कोरानसराय में चोरों की सक्रियता गंभीर मामला है। वहा विशेष अभियान चला चोरों के गिरोह को पकड़ सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। पुलिस की इस पर पैनी नजर बनी हुई है। - संजय कुमार, थानाध्यक्ष, कोरानसराय