लूटेरों ने धनसोई पुलिस के गश्ती को दिया खुला चैलेंज सीएसपी संचालक को गन दिखा लूट लिए एक लाख

बेखौफ अपराधियों ने गन प्वाइंट पर एक सीएसपी संचालक से एक लाख रूपए व उसकी बाइक लूट ली है। घटना बुधवार को बन्नी बजार से बाहर वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के पास की है। लूटेरों के जाते ही पीड़ित सीएसपी संचालक ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी।

लूटेरों ने धनसोई पुलिस के गश्ती को दिया खुला चैलेंज सीएसपी संचालक को गन दिखा लूट लिए एक लाख

केटी न्यूज/बक्सर

बेखौफ अपराधियों ने गन प्वाइंट पर एक सीएसपी संचालक से एक लाख रूपए व उसकी बाइक लूट ली है। घटना बुधवार को बन्नी बजार से बाहर वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के पास की है। लूटेरों के जाते ही पीड़ित सीएसपी संचालक ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची डायल 112 तथा धनसोई थाने की पुलिस ने लूटेरों की धर पकड़ के लिए घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की। लेकिन तबतक लूटेरे सुरक्षित ठिकाने पर भाग निकले थे। 

मिली जानकारी के अनुसार बन्नी बाजार में बैंक ऑफ़ इंडिया का सीएसपी चलाने वाले भरखरा गांव निवासी बृज बिहारी पांडेय बुधवार को सुबह लगभग 10 बजे अपने घर से बैग में एक लाख रुपये नगद एवं कई आवश्यक कागज लेकर बाइक से बन्नी बाजार जा रहे थे। जैसे ही वह भरखरा गांव से बाहर कचरा प्रबंधन हाउस के नजदीक पहुंचे कि उसी समय सुनसान जगह पर पहले से ही एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने गन प्वाइंट पर उनकी बाइक रूकवा रूपयों से भरा बैग व बाइक ले भागे। अपराधी जिस बाइक को लूटे है उसका नंबर बीआर44 एल 0755 है। तीनों अपराधी दोनों बाइक लेकर बन्नी के रास्ते भागे है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की तत्परता बढ़ गई। इलाके में वाहन चेकिंग अभियान शुरू हो गया। लेकिन लूटेरों का कही पता नहीं चल पाया है। पीड़ित सीएसपी संचालक बृजबिहारी ने इस मामले में अज्ञात लूटेरों के खिलाफ धनसोई थाने में शिकायत दर्ज कराई है।  

 थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। बाजार के दुकानदारों एवं ग्रामीणों से पूछताछ के साथ बाजार के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। लेकिन, समाचार लिखे जाने तक घटना में शामिल अपराधियों का सुराग नहीं मिला था। इधर इस घटना के बाद सीएसपी संचालकों तथा व्यवसायियों में भय व्याप्त है।