मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दर्ज की बड़ी जीत
मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को 61710 वोटों के अंतर से हरा दिया है।
![मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दर्ज की बड़ी जीत](https://keshavtimes.com/uploads/images/202502/image_750x_67a765f047af6.jpg)
केटी न्यूज़/अयोध्या
मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को 61710 वोटों के अंतर से हरा दिया है। चंद्रभानु को कुल 146397 वोट मिले थे जबकि अजित प्रसाद 84687 मत ही जुटा सके।
कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना राजकीय इंटर कॉलेज में हुई। मतगणना के लिए 76 कर्मचारियों की 19 पार्टियां लगाई गई थीं। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव पर सियासी पंडितों की नजरें जमी हुई थीं क्योंकि यहां से अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। हालांकि चंद्रभानु ने अजीत को बहुत बुरी तरह मात दी है।
मिल्कीपुर से भाजपा की जीत हुई है। जीत के बाद चंद्रभानु शर्मा ने कहा कि, "प्रभु की इच्छा से, सम्मानित जनता के आशीर्वाद से इतनी बड़ी जीत मिली है। विपक्ष के पास आरोप लगाने के सिवा और कोई काम बचा नहीं है। आप सब जानते हैं, चुनाव एकदम निष्पक्ष हुआ है। एक बार सपा के लोग लोगों को बरगला ले गए थे। अब ऐसा कभी नहीं होगा, ये मोदी जी-योगी जी की जीत है। अब मिल्कीपुर की जनता के विकास के लिए काम करना है।