योगी बरसे माफ़िया पर कहा 'पेंट गीली हो गई'

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव बालियान के समर्थन में 'सरधना' में चुनावी रैली को संबोधित किया।

योगी बरसे माफ़िया पर कहा 'पेंट गीली हो गई'
Chief Minister Yogi Adityanath

केटी न्यूज़/उत्तर प्रदेश

योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी  के प्रत्याशी संजीव बालियान के समर्थन में 'सरधना' में चुनावी रैली को संबोधित किया।सीएम योगी ने अपराधियों पर प्रहार करते हुए कहा कि पहले जिस माफिया के नाम से कर्फ्यू लगता था, भाजपा शासन में उसकी पैंट गीली हो गयी।आज बड़े-बड़े माफियाओं और आतंकवादियों की कैसी दुर्गति हो रही है, ये सबको पता है। 

सीएम योगी ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि पहले जिनके नाम से ही कर्फ्यू लग जाया करता था।आज उनकी स्थिति हर कोई जानता है।उन्होंने आगे कहा समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान एक दुर्दांत माफिया ऐसा था, जो चलता था तो मुख्यमंत्री हों या मुख्य न्यायाधीश, इन सबके काफिले रुक जाते थे और केवल उसका काफिला निकलता था। जब हमने रगड़कर उसे अदालत के सामने पेश किया तो उसकी पैंट गीली हो गई थी।

योगी ने कहा तब हमने उससे कहा था कि कानून कितना बड़ा है, यह अहसास हो रहा है कि नहीं। निर्दोष लोगों को मारोगे तो मिट्टी भी नहीं मिल पाएगी।पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराधियों के खिलाफ अपने शासन में की गयी कार्रवाई की ओर इशारा करते हुए ,सीएम योगी ने जनता से अपील की कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जिन लोगों की गर्मी शांत कर दी गई है, उन्हें दोबारा गर्म नहीं होने देना है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अच्छा नेतृत्व देश को जहां बुलंदियों पर ले जाता है वहीं गलत हाथों में सत्ता देने से दरिद्रता आती है।