बिग ब्रेकिंग-राजनाथ सिंह ने लखनऊ सीट से भरा नामांकन
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ संसदीय सीट से नामांकन दाखिल किया।
केटी न्यूज़/लखनऊ
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ संसदीय सीट से नामांकन दाखिल किया।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन करने से पहले 'दक्षिण मुखी हनुमान' मंदिर में पूजा अर्चना की।लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले एक रोड शो भी किया।इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्या मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी ने इस सीट से रविदास मेहरोत्रा को मैदान में उतारा है। यहां पांचवे चरण में 20 जून को मतदान होगा।