मछली बनी तेजस्वी यादव के 'गले का कांटा'
इस वीडियो में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी चुनाव प्रचार के दौरान हेलीकॉप्टर में बैठकर मछली-रोटी खाते दिखाई दे रहे हैं।
केटी न्यूज़/बिहार
पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव चुनावी सरगर्मी के बीच अपने लंच को लेकर चर्चा में आ गए।तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके मुसीबत मोल ले ली है।
मंगलवार को नवरात्रि का पहला दिन था। इसी दौरान तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी चुनाव प्रचार के दौरान हेलीकॉप्टर में बैठकर मछली-रोटी खाते दिखाई दे रहे हैं।
तेजस्वी का ये वीडियो देखने के बाद भाजपा नेता उनपर हमलावर हो गए। भाजपा ने खाने को लेकर तेजस्वी को घेरना शुरू कर दिया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी को खूब खरी-खोटी सुनाई है।भाजपा नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी के खाने को वोट बैंक की राजनीति से जोड़ दिया है। तेजस्वी यादव के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि ये लोग 'सनातनी' बनने की कोशिश करते हैं मगर वास्तव में ये सनातनी संस्कार नहीं सीख पाए हैं। ये कभी सावन में मटन खाते हैं तो नवरात्रि में मछली खा रहे हैं। ये लोग वोट पाने के लिए कितना गिर गए हैं कि धर्म और संस्कार को भी नीचा दिखाने से भी नहीं हिचकिचाते हैं। ऐसे लोग धर्म का अपमान करते हैं।
ऐसे में अब तेजस्वी यादव ने मछली खाने पर चुप्पी तोड़ते हुए भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लिया है।तेजस्वी यादव ने विवाद पर सफाई देते हुए एक ट्वीट किया है कि" भक्तों के IQ का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह वीडियो डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में “दिनांक” यानि ???????????????? लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आख़िर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है।"
तेजस्वी यादव के साथ हेलीकॉप्टर में बैठकर मछली-रोटी का लुत्फ उठाने वाले वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी मामले पर बयान दिया है। मुकेश सहनी ने कहा कि मछली खाने की चीज है। कुछ लोगों को मिर्ची लगेगी, मिर्ची लगे तो मिर्ची मांग लिया करें। वीडियो में डेट लिखा हुआ है कि 8 तारीख को यह वीडियो बना है। उसके बाद भी अगर विपक्ष के पास बात करने का एजेंडा नहीं है तो ऐसी चीज को लेकर जनता के बीच बात करेंगे। अब खाने पीने की चीज में बहुत सारे लोग वेज और नॉनवेज खाते हैं, सबका अपना मन है। सत्ता पक्ष इसी तरह की बातें करता है। बेहतर होगा कि जीतने से पहले जनता से जो वादे किए थे उन्हें पूरा करें।