पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राज्यव्यापी 'बिहार बंद' का किया नेतृत्व
बीपीएससी छात्रों के समर्थन में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राज्यव्यापी 'बिहार बंद' का नेतृत्व किया। बीपीएससी परीक्षा में पेपर लीक के दावों के कारण, प्रदर्शनकारी छात्र इस एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
केटी न्यूज़/पटना
बीपीएससी छात्रों के समर्थन में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राज्यव्यापी 'बिहार बंद' का नेतृत्व किया। बीपीएससी परीक्षा में पेपर लीक के दावों के कारण, प्रदर्शनकारी छात्र इस एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।काफी दिनों से प्रदर्शनकारी छात्र इसको लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं। इसको लेकर ही निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने बिहार बंद का आह्वान किया। इस दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव खुद सड़कों पर उतरे।
सुबह-सुबह ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जिसमें यादव की जन अधिकार पार्टी और उसके छात्र संगठन, छात्र युवा शक्ति के सदस्यों ने मुख्य सड़कों को ब्लॉक किया, टायर जलाए और बाजार बंद करवाए। पटना में अशोक राजपथ, एनआईटी मोड़ और डाक बंगला चौराहा जैसे महत्वपूर्ण इलाकों में यातायात बाधित रहा। प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी के बैनर फाड़ दिए और वाहनों में तोड़फोड़ की व मेट्रो के निर्माण कार्य को भी रोक दिया, जिससे इलाके में काफी अशांति फैल गई।
पप्पू यादव ने खुद पटना में आयकर चौराहे से डाक बंगला चौराहे तक एक विशाल विरोध जुलूस का नेतृत्व किया। वे एक खुले वाहन के ऊपर खड़े थे, जिस पर राम नाम सत्य" लिखा कपड़ा लपेटा हुआ था और उनके समर्थक राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए और बीपीएससी उम्मीदवारों के लिए न्याय की मांग करते हुए उनके साथ मार्च कर रहे थे। पप्पू यादव ने कहा, "सरकार का राम-राम सत्य करना है। जो लोग छात्र-विरोधी हैं उनका राम-राम सत्य है,' बिहार की जनता सड़कों पर है। छात्र सड़कों पर हैं। हर कोई इसका समर्थन कर रहा है।