बिहार में कहीं बारिश और कहीं भीषण लू का अलर्ट, अपने ज़िले का हाल जान रहें सावधान
बिहार में चल रही खतरनाक लू के बीच मौसम विभाग ने लोगों के लिए राहत की खबर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के 10 जिलों में मौसम बिगड़ने के आसार हैं और तेज बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, कई जिलों में अब भी लू का कहर जारी रहेगा।
केटी न्यूज़, ऑनलाइन डेस्क, पटना।बिहार में चल रही खतरनाक लू के बीच मौसम विभाग ने लोगों के लिए राहत की खबर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के 10 जिलों में मौसम बिगड़ने के आसार हैं और तेज बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, कई जिलों में अब भी लू का कहर जारी रहेगा। इसलिए लोगों को पूरी तरह से अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।
इन 10 जिलों में छाए बादल, मध्यम से तेज बारिश के आसार
कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर और सुपौल के आसमान में बादल छाए हुए हैं। यहां मध्यम से लेकर तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश हो सकती है जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। इन इलाकों में बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट की उम्मीद है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
इन जिलों में पड़ सकती है भीषण 'लू'
आरा, पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, बक्सर, सारण में भीषण लू चलने के आसार हैं। यहां लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। इन जिलों में लोगों को दोपहर में घर से बाहर निकलने से परहेज करने के लिए कहा गया है। लू के कारण तापमान में अत्यधिक वृद्धि हो सकती है जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को लू से बचने के लिए विशेष ध्यान रखना चाहिए।
पश्चिम चंपारण जिले में तापमान फिर पहुंचा 41 डिग्री पर
पश्चिम चंपारण जिले में धूप व गर्मी के भीषण प्रकोप विगत कई दिनों से बढ़ रहा है। इस दौरान शनिवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पर था जिससे दोपहर में आम लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया था। सुबह से ही धूप चढ़ा हुआ था और लोग घरों में ही रहने के लिए मजबूर हो गए थे।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक इस क्षेत्र में गर्मी का यही हाल रहने की संभावना है। इसलिए लोगों को धूप में बाहर निकलने से बचना चाहिए और गर्मी से बचने के सभी उपाय अपनाने चाहिए।