जनताबल से बड़ा बल दुनिया में कोई नहीं है-प्रशांत किशोर

बिहार में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बीपीएससी परीक्षा को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं।बीपीएससी परीक्षा को रद्द करके दोबारा परीक्षा कराने की मांग लगातार की जा रही है।

जनताबल से बड़ा बल दुनिया में कोई नहीं है-प्रशांत किशोर
Prashant kishor

केटी न्यूज़/पटना

बिहार में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बीपीएससी परीक्षा को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं।बीपीएससी परीक्षा को रद्द करके दोबारा परीक्षा कराने की मांग लगातार की जा रही है।पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं। इस बीच प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। 

प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा, जो व्यक्ति 20 साल तक जनता की बात न सुनने का आदी हो, वह 4 दिन में जनता के सामने कैसे समर्पण करेगा। जब तक बिहार की जनता नहीं जागेगी, तब तक कोई सुधार नहीं होगा। इन लोगों को समझना होगा कि जनता की ताकत से बड़ी कोई ताकत नहीं है। यह तभी होगा जब लोग जागेंगे और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आगे आएंगे।प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि लोगों को धर्म, जाति और 5 किलो अनाज से परे सोचना शुरू करना होगा और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के बारे में सोचना शुरू करना होगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार को घेरते हुए कहा कि आप गिरफ्तार करना चाहते हो कर लो, लेकिन आपके पास कोई ऐसा कानून नहीं है कि हमें जेल में रख लो, मैं वापस आकर बैठ जाऊंगा।जनताबल से बड़ा बल दुनिया में कोई नहीं है। जिस गांधी मैदान में आने के लिए एफआईआर हुआ था, उसी गांधी मैदान में मैं तीन दिन से बैठा हूं।हमारी सरकार है, हमारी बात कैसे नहीं सुनेगी,अगर नहीं सुनेगी तो सुनाने का उपाय किया जाएगा।