डुमरांव में बाइक चोरी के बाद सामने आया सीसीटीवी फुटेज, चोर का लुक देख पुलिस स्तब्ध
डुमरांव रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रासिंग के समीप स्थित एक अस्पताल के सामने से हुई बाइक चोरी मामले में पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीबी कैमरों को खंगाल लिया है, जिसमें चोर की हरक्कत कैद हो गई है।
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रासिंग के समीप स्थित एक अस्पताल के सामने से हुई बाइक चोरी मामले में पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीबी कैमरों को खंगाल लिया है, जिसमें चोर की हरक्कत कैद हो गई है।चोर का हुलिया देख प्रथम दृष्टया पुलिस भी हैरान हो गई है। लेदर जैकेट व जिंस पहले युवक को देख पुलिस को सहसा विश्वास नहीं हुआ कि इसी ने बाइक चोरी की है, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालते गई, यह साफ हो गया कि हाई प्रोफाइल दिखने वाला युवक बाइक चोर है।बता दें कि पूर्वी क्रासिंग के समीप स्थित निजी अस्पताल के सामने से कठार गांव निवासी अमन कुमार सिंह नामक युवक की स्पलेंडर बाइक की चोरी रविवार को हो गई थी।

एफआईआर दर्ज करने के बाद डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा खुद इस मामले के उद्भेदन तथा बाइक चोर को पकड़ने में जुट गए है। उन्होंने थाना में लगे सीसीटीवी के एक्सेस में भी इस घटना को देखा। पुलिस उसकी तस्वीर को अन्य थानों में भेज पहचान का प्रयास कर रही है। वहीं, डुमरांव तथा आस पास के क्षेत्रों में सक्रिय बाइक चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने इस घटना को चुनौती के तौर पर लिया है, जल्दी ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।

