बैंक कर्मी लूटकांड का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार-कारतूस व लूटा गया सामान बरामद

बक्सर पुलिस ने बैंक कर्मी से हुई बड़ी लूट का पर्दाफाश करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बीते 8 जुलाई को सिकरौल थाना क्षेत्र के भदार नहर के पास कोरानसराय स्थित एसबीआई बैंक के कर्मी संजय कुमार के साथ हुई लूट की घटना ने जिले में सनसनी फैला दी थी। घटना के महज 55 दिनों बाद पुलिस ने पूरे मामले का सफल उद्भेदन कर लूटा गया मोबाइल, टैबलेट, हथियार और कारतूस बरामद कर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। मुख्यालय डीएसपी पंकज कुमार सिंह ने गुरूवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।

बैंक कर्मी लूटकांड का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार-कारतूस व लूटा गया सामान बरामद

--  8 जुलाई को सिकरौल थाना क्षेत्र के भदार नहर के पास कोरानसराय एसबीआई कर्मी से हुई थी लूट

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर पुलिस ने बैंक कर्मी से हुई बड़ी लूट का पर्दाफाश करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बीते 8 जुलाई को सिकरौल थाना क्षेत्र के भदार नहर के पास कोरानसराय स्थित एसबीआई बैंक के कर्मी संजय कुमार के साथ हुई लूट की घटना ने जिले में सनसनी फैला दी थी। घटना के महज 55 दिनों बाद पुलिस ने पूरे मामले का सफल उद्भेदन कर लूटा गया मोबाइल, टैबलेट, हथियार और कारतूस बरामद कर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। मुख्यालय डीएसपी पंकज कुमार सिंह ने गुरूवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।

-- इस तरह खुला लूट का राज

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम बनाई गई थी। टीम ने मानवीय सूचना और तकनीकी जांच का सहारा लिया। इसी क्रम में तीन सितंबर को तीन संदिग्धों को चोरी के मोबाइल बेचते समय दबोचा गया। बरामद मोबाइल की जांच में यह पुष्टि हुई कि वह बैंक कर्मी संजय कुमार का ही है।

गिरफ्तारी के बाद तलाशी में एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा मिला। पूछताछ में अपराधियों ने कबूल किया कि लूट के दौरान छीना गया टैबलेट उन्होंने भदार पोखरा में फेंक दिया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने पोखरा से टैब बरामद कर लिया। तीनों की निशानदेही पर चौथे अपराधी को भी धर दबोचा गया, जिसके पास से दो जिंदा कारतूस मिले।

गिरफ्तार आरोपितों में चंदन कुमार पिता-उपेंद्र यादव, दीपक कुमार पिता-देवेंद्र यादव, रूपेश कुमार पिता-शिवनारायण यादव तीनों निवासी भदार, थाना सिकरौल तथा सोमनाथ कुमार पिता-बीरेंद्र साह, निवासी बरूहा, थाना बगेन गोला शामिल हैं। चारों ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

-- हथियार, कारतूस व लूट का सामान बरामद

पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा, बैंक कर्मी का लूटा गया मोबाइल और टैबलेट बरामद किया है। उनके पास से अवैध असलहा व कारतूस मिलने के बाद सिकरौल थाने में आर्म्स ऐक्ट में भी मामला दर्ज किया गया है।

-- पुलिस टीम की सराहना

डीएसपी मुख्यालय पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस मामले के सफल उद्भेदन में एसडीपीओ डुमरांव पोलस्त कुमार, डुमरांव अंचल के पु.नि. श्रीनाथ कुमार, सिकरौल थानाध्यक्ष रिकेश कुमार सिंह, डीआईयू बक्सर के चंदन कुमार व उनकी टीम, सिकरौल थाना के मिंटू कुमार और सशस्त्र बल की अहम भूमिका रही।

पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल पीड़ित बैंक कर्मी को न्याय मिला बल्कि अपराधियों के मनोबल पर भी बड़ा प्रहार हुआ है।