मुख्यमंत्री के समक्ष एनडीए कार्यकर्ता उठाएंगे शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार व माफियागिरी का मुद्दा

छह सितंबर को होने वाले मुख्यमंत्री के राजपुर दौरे पर बक्सर के शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, लूट खसोट, अधिकारियों की मनमानी, नियमों की दरकिनारी तथा कथित माफियागिरी की शिकायत एनडीए कार्यकर्ता करेंगे। H

मुख्यमंत्री के समक्ष एनडीए कार्यकर्ता उठाएंगे शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार व माफियागिरी का मुद्दा

केटी न्यूज/बक्सर

छह सितंबर को होने वाले मुख्यमंत्री के राजपुर दौरे पर बक्सर के शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, लूट खसोट, अधिकारियों की मनमानी, नियमों की दरकिनारी तथा कथित माफियागिरी की शिकायत एनडीए कार्यकर्ता करेंगे। 

एनडीए कार्यकता इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष उठा बक्सर के शिक्षा विभाग में जड़ जमा चुके भ्रष्टाचार व कथित माफिया राज को जड़ से उखाड़ने की मांग करेंगे। जदयू के डुमरांव नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, जदयू नेता विशोका चंद, बक्सर भाजपा के प्रवक्ता शक्ति राय, भाजयुमो के प्रांतीय नेता दीपक यादव, युवा भाजपा नेता मुखिया सिंह कुशवाहा, भाजपा के विस्तारक संतोष दूबे आदि ने कहा कि बक्सर के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार व सांसद सहयोगी के नाम पर मची लूट पर विराम लगाने के लिए एनडीए कार्यकर्ता एकजुट हो मुख्यमंत्री के समक्ष यह मुद्दा उठाएंगे तथा केशव टाइम्स द्वारा शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार, कथित माफियागिरी तथा लूट खसोट की सिलसिलेवार चलाई गई खबरों को भी मुख्यमंत्री को दिखा उनसे बड़े स्तर पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। 

भाजपा प्रवक्ता शक्ति राय ने कहा कि शिक्षा जैसे विभाग में भ्रष्टाचार व माफियागिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं जदयू अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूरे बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए संसाधनों की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों व कथित माफियाओं के गठजोड़ से बक्सर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिशन धरातल पर नहीं उतर पा रहा है। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री के समक्ष की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद भी अबतक कार्रवाई नहीं होने से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा।