राजकीय सम्मान के लिए चयनित हुए डुमरांव के दो शिक्षक, गौरवांन्वित हुआ शिक्षा विभाग
डुमरांव के दो शिक्षकों का चयन राजकीय शिक्षक सम्मान के लिए किया गया है। जिन शिक्षकों का चयन किया गया है कि उनमें डुमरांव के सीपीएसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. अस्फाक तथा मध्य विद्यालय नवाडेरा की शिक्षिका अनिता यादव का नाम शामिल है।

केटी न्यूज/बक्सर
डुमरांव के दो शिक्षकों का चयन राजकीय शिक्षक सम्मान के लिए किया गया है। जिन शिक्षकों का चयन किया गया है कि उनमें डुमरांव के सीपीएसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. अस्फाक तथा मध्य विद्यालय नवाडेरा की शिक्षिका अनिता यादव का नाम शामिल है।
दोनों को पांच सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित करेंगे। बता दें कि इसके पूर्व भी डुमरांव निवासी शिक्षक डॉ. मनीष कुमार शशि को यह सम्मान मिल चुुका है। बता दें कि शिक्षक दिवस पर राजकीय शिक्षक सम्मान के लिए बिहार से कुल 72 शिक्षकों का चयन किया गया है, जिनमें डुमरांव से दो शिक्षकों का चयन बहुत बड़ी उपलब्धि है।
इसकी जानकारी मिलते ही शिक्षकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। वहीं, शिक्षा विभाग भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। बता दें कि अनिता यादव ने साक्षरता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जबकि मो. अस्फाक अपने विद्यालय के छात्रों को आधुनिक शिक्षा देकर सुर्खियों में आए है। दोनों को पूर्व में जिला स्तर पर विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है।
वहीं, उनके राजकीय शिक्षक सम्मान के लिए चयन होने पर शिक्षकों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में अनुराग मिश्र, उपेन्द्र पाठक, पूर्णानंद मिश्र, संजय कुमार दूबे समेत दर्जनों अन्य शिक्षक शामिल रहे।