राज हाई स्कूल में आयोजित हुआ मासिक गुरूगोष्ठी, बीईओ ने की अध्यक्षता
स्थानीय राज हाई स्कूल परिसर में मंगलवार को डुमरांव प्रखंड से जुड़े प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधांशु कुमार ने की। गुरु गोष्ठी में प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक उपस्थित रहे।
केटी न्यूज/डुमरांव
स्थानीय राज हाई स्कूल परिसर में मंगलवार को डुमरांव प्रखंड से जुड़े प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधांशु कुमार ने की। गुरु गोष्ठी में प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक उपस्थित रहे।बैठक के दौरान शैक्षणिक गुणवत्ता, विद्यालय संचालन, नामांकन, नियमित उपस्थिति, पाठ्यक्रम की प्रगति एवं विभागीय निर्देशों के अनुपालन सहित कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधान शिक्षकों को विद्यालयों में अनुशासन बनाए रखने, बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाने पर विशेष जोर दिया।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समय पर छात्रों तक पहुंचाना सभी प्रधान शिक्षकों की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति, पोशाक एवं साइकिल योजना सहित अन्य शैक्षणिक योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में विद्यालयों में आधारभूत संरचना, साफ-सफाई, शैक्षणिक वातावरण तथा अभिभावकों से समन्वय जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई।

गुरु गोष्ठी के दौरान प्रधान शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं और सुझावों को रखा, जिस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने शिक्षकों से नियमित निरीक्षण, समय पर रिपोर्टिंग और विभागीय कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और अंत में सभी प्रधान शिक्षकों से अपेक्षा की गई कि वे प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए विद्यालयों के शैक्षणिक स्तर को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।

