फौकानिया व मौलवी परीक्षा 2026 को लेकर प्रशासन सख्त, डीएम ने की ब्रीफिंग, कदाचारमुक्त आयोजन पर जोर

बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित वर्ग फौकानिया एवं मौलवी परीक्षा, 2026 के स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में संबंधित पदाधिकारियों की ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधि-व्यवस्था संधारण, सुरक्षा व्यवस्था एवं परीक्षा संचालन से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

फौकानिया व मौलवी परीक्षा 2026 को लेकर प्रशासन सख्त, डीएम ने की ब्रीफिंग, कदाचारमुक्त आयोजन पर जोर

केटी न्यूज/बक्सर

बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित वर्ग फौकानिया एवं मौलवी परीक्षा, 2026 के स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में संबंधित पदाधिकारियों की ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधि-व्यवस्था संधारण, सुरक्षा व्यवस्था एवं परीक्षा संचालन से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

-- 19 से 25 जनवरी तक होगी परीक्षा

डीएम ने बताया कि मदरसा बोर्ड की यह परीक्षा 19 जनवरी से 25 जनवरी तक दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली पूर्वाहन 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराहन 1.45 बजे से शाम पांच बजे तक संचालित होगी। सभी पालियों में परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने एवं समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश परीक्षा प्रारंभ से 15 मिनट पूर्व तक ही मान्य होगा।

-- विषय चयन को लेकर स्पष्ट निर्देश

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि वर्ग मौलवी कला संकाय में पांच ऐच्छिक विषयों में से केवल चयनित तीन विषयों की परीक्षा देनी होगी। सभी संकायों में हिन्दी, अंग्रेजी एवं फारसी की परीक्षा एक साथ होगी, लेकिन परीक्षार्थी केवल एक चयनित भाषा की ही परीक्षा देंगे। विज्ञान संकाय में जीव विज्ञान एवं गणित तथा वाणिज्य संकाय में अर्थशास्त्र एवं एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा एक साथ होगी, जिसमें से एक ही विषय देना अनिवार्य होगा। वहीं प्रायोगिक परीक्षाएं 27 जनवरी को संबंधित मदरसों में आयोजित की जाएंगी।

-- परीक्षार्थियों के लिए कड़े नियम

परीक्षार्थियों को अपने निर्धारित स्थान पर बैठना अनिवार्य होगा। अधिकतम आधा घंटा विलंब से आने पर ही प्रवेश मिलेगा। प्रवेश पत्र और कलम के अतिरिक्त कोई भी सामग्री परीक्षा केंद्र में ले जाना वर्जित रहेगा। मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ईयरफोन, कैलकुलेटर सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कदाचार में लिप्त पाए जाने पर तत्काल निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी।

-- सुरक्षा व निगरानी के पुख्ता इंतजाम

अनुमंडल दंडाधिकारी बक्सर को परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा-163 (बीएनएसएस) लागू करने का निर्देश दिया गया है। अग्निशमन, एम्बुलेंस एवं मेडिकल टीम को अलर्ट मोड में रखा जाएगा। सोशल मीडिया पर भी साइबर थाना एवं प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी की जाएगी।

-- विधि-व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन के पास

डीएम ने निर्देश दिया कि परीक्षा अवधि में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे और सभी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। किसी भी स्थिति में कदाचार या अव्यवस्था पाए जाने पर जिम्मेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।