वाराणसी ने 68वीं प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 6 गोल्ड, 5 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज जीते, अंशु रजक ने 2 गोल्ड जीते।
वाराणसी। 68वीं प्रदेशीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता गुरुवार को वाराणसी के बड़ालालपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित हुई
केटी न्यूज़/ वाराणसी
वाराणसी। 68वीं प्रदेशीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता गुरुवार को वाराणसी के बड़ालालपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित हुई, जिसमें 400 एथलीटों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वाराणसी के अंशु रजक ने अंडर-19 की 200 मीटर दौड़ में गोल्ड जीतकर काशी का मान बढ़ाया। अंशु ने बुधवार को 100 मीटर में भी गोल्ड जीता था और शुक्रवार को 400 मीटर दौड़ में भी अच्छा प्रदर्शन किया।
वाराणसी की टीम ने कुल 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज पदक जीते। अंडर-17 बालक वर्ग की 500 मीटर दौड़ में रिशू कुमार ने गोल्ड, अनुभव कुमार ने सिल्वर और विनित सिंह पटेल ने कांस्य पदक जीता। अंडर-17 बालिका वर्ग की 300 मीटर दौड़ में खुशबू यादव ने गोल्ड जीता। अंडर-17 बालक वर्ग के 4x100 मीटर रिले रेस में वाराणसी ने गोल्ड जीता, जबकि बालिका वर्ग में लखनऊ ने गोल्ड, वाराणसी ने सिल्वर और आगरा ने ब्रॉन्ज जीता।
अंडर-19 बालिका वर्ग के 4x100 मीटर रिले में वाराणसी ने गोल्ड, जबकि अंडर-14 में वाराणसी को सिल्वर मिला। अंशु रजक ने 200 मीटर बालक वर्ग में गोल्ड जीता। बालिका वर्ग में वैशाली ने कांस्य पदक जीता। अंडर-17 बालिका वर्ग में प्रिया राय ने कांस्य और बालक वर्ग में हरित चौधरी ने सिल्वर जीता। अंडर-14 बालक वर्ग के 200 मीटर दौड़ में सुजीत कुमार ने सिल्वर जीता। ट्रिपल जंप के अंडर-19 बालक वर्ग में शेख जीशान ने गोल्ड और बालिका वर्ग में वाराणसी को तृतीय स्थान मिला।
विजेता प्रतिभागियों को मेडल देने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक राम शरण सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ. चंद्रमणि सिंह, डॉ. उमेश कुमार सिंह, डॉ. चंद्रशेखर सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
थ्रो बाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो छात्राओं का चयन
बिजनौर में 45वीं थ्रो बाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता 8 से 11 नवंबर तक आयोजित होगी। वाराणसी पब्लिक स्कूल लोहता की दो छात्राओं, आयुषी राय और अनन्या आदित्य का चयन उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ है। निदेशक अमित पांडेय ने उन्हें बधाई दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य मीना अवस्थी ने छात्राओं को प्रेरित किया।