मौनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर बक्सर में बदली यातायात व्यवस्था, कई मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध

मौनी अमावस्या गंगा स्नान पर्व 2026 के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने बक्सर शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। यह व्यवस्था 18 जनवरी को सुबह 2 बजे से संध्या 5 बजे तक प्रभावी रहेगी। इसके तहत शहर के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण अथवा आंशिक प्रतिबंध लगाया गया है।

मौनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर बक्सर में बदली यातायात व्यवस्था, कई मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध

केटी न्यूज/बक्सर

मौनी अमावस्या गंगा स्नान पर्व 2026 के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने बक्सर शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। यह व्यवस्था 18 जनवरी को सुबह 2 बजे से संध्या 5 बजे तक प्रभावी रहेगी। इसके तहत शहर के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण अथवा आंशिक प्रतिबंध लगाया गया है।जारी निर्देशों के अनुसार ज्योति चौक से थाना चौक मार्ग पर केवल दो पहिया वाहनों को ही अनुमति दी गई है, जबकि थाना चौक से नाथ बाबा पुल, रामरेखा घाट, पीपी रोड, पुराना सदर अस्पताल की ओर जाने वाले मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

वहीं मुनीम चौक से जमुना चौक, ठठेरी बाजार, थाना चौक तथा सिंडिकेट से जमुना चौक और थाना चौक तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मठिया पुल से मुनीम चौक तक भी वाहनों पर रोक रहेगी।चार पहिया वाहनों के लिए प्रशासन ने वैकल्पिक रूट निर्धारित किए हैं। गोलम्बर से सिंडिकेट, बाईपास, ज्योति चौक, आईटीआई रोड, मठिया मोड़ होते हुए दानी कुटिया तथा गोलम्बर से सिंडिकेट, ज्योति चौक, अम्बेडकर चौक होते हुए इटाढ़ी गुमटी तक जाने की अनुमति दी गई है।ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा एवं मोटरसाइकिल के लिए भी अलग-अलग रूट तय किए गए हैं।इसके साथ ही बस, ट्रैक्टर, चार पहिया एवं तीन पहिया वाहनों के लिए सिंडिकेट के पास, आईटीआई मैदान रोड, बाजार समिति ग्राउंड एवं हवाई अड्डा मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

दो पहिया वाहनों के लिए ज्योति चौक से अम्बेडकर चौक के बीच सड़क किनारे तथा किला मैदान के पीछे पार्किंग निर्धारित की गई है।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रोगी, एम्बुलेंस एवं अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों पर नो एंट्री लागू नहीं होगी। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र तथा रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री टिकट साथ लेकर निकलेंगे। आम नागरिकों से अपील की गई है कि अनावश्यक रूप से चार पहिया वाहनों का प्रयोग न करें। इसके अलावा 17 जनवरी की रात 10 बजे से 18 जनवरी की रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।