वैदिक मंत्रोच्चार व मंगलाचरण के बीच 108 बटुको का निःशुल्क यज्ञोपवित संस्कार संपन्न

बुधवार को डुमरांव का जंगलीनाथ शिवमंदिर वैदिक मंत्रोच्चार व मंगलगीतों से गूंजायमान हो उठा था। अवसर था रूद्र सागर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार का। इस मौके पर वैदिक ब्राह्मणों की टीम ने जिले के कोने कोने तथा दूसरें जिलों से आए कुल 108 बटुको को सामूहिक रूप से यज्ञोपवित धारण कराया

वैदिक मंत्रोच्चार व मंगलाचरण के बीच 108 बटुको का निःशुल्क यज्ञोपवित संस्कार संपन्न

- रूद्र सागर सेवा संस्थान ने आयोजित कराया था कार्यक्रम, शामिल हुए हजारों लोग

केटी न्यूज/डुमरांव

बुधवार को डुमरांव का जंगलीनाथ शिवमंदिर वैदिक मंत्रोच्चार व मंगलगीतों से गूंजायमान हो उठा था। अवसर था रूद्र सागर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार का। इस मौके पर वैदिक ब्राह्मणों की टीम ने जिले के कोने कोने तथा दूसरें जिलों से आए कुल 108 बटुको को सामूहिक रूप से यज्ञोपवित धारण कराया।

एक साथ शुभ्र वस्त्र धारण किए तथा माथे पर चंदन व हल्दी का टीका लगाए यज्ञोपवित धारण करने वाले बटुक आकर्षण का केन्द्र बने थे। सामूहिक यज्ञोपवित में आए प्रत्येक बटुक के साथ उनके परिवार के पांच लोगों को मुफ्त नाश्ता तथा भोजन की व्यवस्था भी संस्थान द्वारा किया गया था। पूरे दिन चले इस कार्यक्रम में मंत्रोच्चार, मंगलाचरण तथा महिलाओं द्वारा गाए जा रहे मांगलिक गीतों से माहौल भक्तिमय बन गया था।

दिनभर रूक-रूक कर हो रही झमाझम बारिश में भी आयोजन समिति तथा वहां आए हजारों लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोग बारिश की चिंता छोड़ इस पल का गवाह बनने के लिए लालायित थे। यह लगातार दूसरा साल है, जब रूद्र सागर सेवा संस्थान ने सामूहिक रूप से बटुको का यज्ञोपवित कराया है। पिछले वर्ष भी इसी मंदिर में यह आयोजन हुआ था।

मौके पर रूद्र सागर सेवा संस्थान के मुख्य संरक्षक तथा गुजरात के पूर्व डीजीपी केके ओझा, डुमरांव राज के युवराज शिवांग विजय सिंह, हावाड़ा नगर निगम के काउंसलर संतोष पाठक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, जिला पार्षद प्रतिनिधि विजय मिश्र, संयोजक दीपक प्रकाश दुबे, सचिव रविशंक चौबे, उपाध्यक्ष रिंटू चौबे, सामाजिक कार्यकर्ता सह व्यवस्था प्रमुख राजीव रंजन सिंह उर्फ रवि सिंह, ब्रिजेन्द्र पाठक, पारसनाथ पाठक, रिंकू चौबे, सिपू चौबे, एके ओझा, भाजपा नेता राहुल दूबे, रविशंकर पाठक समेत सैकड़ो गणमान्य तथा हजारों लोग मौजूद थे। 

विमलेश ओझा के नेतृत्व में मौजूद थे दर्जनों वैदिक विद्वान

रूद्र सागर सेवा संस्थान से जुड़े तथा इलाके के चर्चित आचार्य पंडित विमलेश ओझा के नेतृत्व में करीब एक दर्जन वैदिक विद्वानों ने मिलकर इस सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार को संपन्न कराया। वैदिक विद्वानों में पंडित विमलेश ओझा के साथ ही पं. चंद्रचूड़ ओझा, पं. जितेन्द्र ओझा ( काकाजी ), पं. राधेश्याम दूबे, प. राजेश दूबे, पं.  ब्रजेश ओझा, पं. गणेजी ओझा, पं. विन्ध्याचल ओझा, पं. संजीव मिश्र, पं. पवन ओझा, पं. विश्वकर्मा ओझा आदि शामिल थे।

11 कन्याओं का कराया जाएगा निःशुल्क विवाह

लगातार दूसरे साल सामूहिक यज्ञोपवित से उत्साहित रूद्र सागर सेवा संस्थान ने अब गरीब परिवार की कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने का फैसला भी लिया है। इस सामूहिक यज्ञोपवित के शुरूआत में ही संस्थान के मुख्य संरक्षक तथा गुजरात के पूर्व डीजीपी केके ओझा ने इसकी घोषणा की और बताया कि इस साल के अंत तक निःशुल्क रूप से समाज के कमजोर वर्ग की 11 कन्याओं का एक साथ विवाह करवाया जाएगा। जिसका समस्त खर्च संस्थान निर्वहन करेगा। पूर्व डीजीपी द्वारा इसकी घोषणा करते ही सभागार करतल ध्वनियों से गूंज उठा था।