सिमरी के युवक को देशी कट्टा के साथ यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

केटी न्यूज/बलिया।
शहर कोतवाली पुलिस ने बयासी चौराहा के पास से बुधवार की दोपहर तमंचा व कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम उपेन्द्र ततवा पुत्र अक्षय कुमार निवासी धनहा थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार है। बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी एक संदिग्ध युवक बयासी चौराहे के पास खड़ा है। तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस को देखते ही युवक उपेंद्र ततवा भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। जमातलाशी ली गई तो एक तमंचा 303 बोर व एक जिंदा कारतूस 303 बोर बरामद किया। पुलिस ने आरोपी उपेंद्र ततवा को संबंधित धाराओं में न्यायालय चालान कर दिया।