चौसा में प्रशासन की कारवाई के खिलाफ किसानों का बवाल, बक्सर डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी

चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगा वॉट थर्मल पावर प्लांट के गेट पर धरना दे रहे किसानों ने भारी बवाल कर दिया है। इसके पहले प्रशासन ने उन्हें बलपूर्वक धरना स्थल से हटाने का प्रयास किया था जिससे आक्रोशित हुए किसानों ने प्रशासनिक टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान किसान तथा कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।

चौसा में प्रशासन की कारवाई के खिलाफ किसानों का बवाल, बक्सर डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी

केटी न्यूज/ चौसा

बुधवार को चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगा वॉट थर्मल पावर प्लांट के गेट पर धरना दे रहे किसानों ने भारी बवाल कर दिया है। हाईकोर्ट के निर्देश पर  प्रशासन ने उन्हें बलपूर्वक धरना स्थल से हटाने का प्रयास किया था जिससे आक्रोशित हुए किसानों ने प्रशासनिक टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान किसान तथा कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।

किसानों ने मौके पर मौजूद प्रशासन की चार गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए हैं। किसानों के भारी विरोध को देखते हुए प्रशासनिक टीम को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा। हालांकि कौन-कौन से पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि कुछ पुलिस पदाधिकारी को भी चोटे आई है।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। घटनास्थल पर स्थानीय मुफस्सिल थाने के साथ ही राजपुर, धनसोई समेत जिलेभर की पुलिस टीम तथा वरीय अधिकारी मौजूद है। गौरतलब है कि किसान अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट के मुख्य गेट पर ही धरना दे काम ठप कर दिए थे।

जबकि प्रशासनिक टीम तथा पुलिस उन्हें कंपनी के गेट से अलग हट धरना देने की बात कह चुके थे। लेकिन किसान झुकने को तैयार नहीं थे। सोमवार को बक्सर एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा सदर डीएसपी धीरज कुमार तथा कंपनी के नए मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी के साथ किसानों की वार्ता असफल हो गई थी।

यही कारण है की प्रशासन किसानों के साथ बलपूर्वक निपटने की रणनीति बनकर आई थी। हालांकि पिछले वर्ष भी प्रशासन और स्थानीय किसानों का टकराव हो चुका था। तब काफी सियासी ड्रामा भी हुआ था और राष्ट्रीय स्तर के किसान नेता राकेश टिकैत समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता यहां पहुंच किसनो को न्याय दिलाने का वादा कर चुके थे।

बावजूद किसानों को न्याय नहीं मिल सका है। यही कारण है कि किसान लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया। लेकिन प्रशासनिक टीम से बात नहीं हो सकी, जिस कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका। पुलिस सूत्रों कि मानें एसडीपीओ धीरज कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी चन्दन कुमार झा का सिर फूटा, वहीं कई महिला सब इंस्पेक्टर व पुलिस घायल, डीएसपी का थाने में चल रहा इलाज, थानाप्रभारी प्लांट के अंदर घीरे है।