सोनवर्षा ओपीध्यक्ष ज्ञान प्रकाश को दी गई भावभीनी विदाई
केटी न्यूज़। नावानगर
सोनवर्षा ओपी में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ओपीध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता सोनवर्षा ओपी में कार्यरत सब इंस्पेक्टर अभिजीत कुमार एवं संचालन शिक्षक सुनील कुमार ने किया। समारोह में स्थानांतरण हुए ज्ञान प्रकाश सिंह को क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने फूल माला पहनाया। साथ ही अंगवस्त्र देकर उन्हें विदा किया। विदाई के दौरान लोग भावुक हो उठे थे। ओपीध्यक्ष की भाव-भीनी विदाई देते हुए लोगों ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने तथा ओपी का कायाकल्प में ज्ञान प्रकाश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका होने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण एवं विरमित होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। पर ओपीध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह अपनी अनूठी कार्यशैली से काफी सुर्खियां एवं लोकप्रियता बटोर चुके थे। वे समाजसेवियों की तरह कई मामले को आपसी रजामंदी से सुलझाने को प्राथमिकता देते थे। आगे लोगों ने ओपीध्यक्ष को उज्जवल भविष्य की कामना किया। बता दें कि ज्ञान प्रकाश सिंह को सोनवर्षा ओपी से स्थानांतरित कर धनसोई थानाध्यक्ष के रुप में पदभार मिला है। विदाई समारोह में ओपी के सभी स्टांप के अलावे द एमिटी स्कूल के डायरेक्टर अमरेन्द्र राजेश, सत्येंद्र सिंह, रामाकांत सिंह कलामुद्दीन अंसारी पंकज सिंह वीरेंद्र सिंह लाला डीडीसी अजय गुप्ता रामदेव सिंह राकेश पाठक मृत्युंजय झा मुन्ना सिंह संतोष सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।