बक्सर सेंट्रल जेल में डीएम-एसपी के रेड़, मचा हडकंप डेढ़ घंटे चली छापेमारी में खंघाले गए कुख्यात अपराधियों के सेल

बढ़े अपराध को रोकने के लिए बक्सर जिला प्रशासन के द्वारा अचानक रेड़ किया गया। अहले बक्सर सेंट्रल जेल में डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी मनीष कुमार ने अचानक पहुंच छापेमारी शुरू कर दिया। जिसके बाद जेल प्रशासन व जेल के कैदियों में अफरा-तफरी मच गई................

बक्सर सेंट्रल जेल में डीएम-एसपी के रेड़, मचा हडकंप डेढ़ घंटे चली छापेमारी में खंघाले गए कुख्यात अपराधियों के सेल

केटी न्यूज/बक्सर

बढ़े अपराध को रोकने के लिए बक्सर जिला प्रशासन के द्वारा अचानक रेड़ किया गया। अहले बक्सर सेंट्रल जेल में डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी मनीष कुमार ने अचानक पहुंच छापेमारी शुरू कर दिया। जिसके बाद जेल प्रशासन व जेल के कैदियों में अफरा-तफरी मच गई। रविवार को जेल रेड बिहार गृह विभाग के निर्देश पर डीएम एसपी ने किया। सुबह 7.30 बजे से शुरू हुई छापेमारी 9 बजे तक चली।

डेढ़ घंटे की छापेमारी में पुलिस प्रशासन को जेल से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुआ। डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी मनीष कुमार ने बक्सर सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के सेल की बारीकी से तलाशी ली।  डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि जय छापामारी रूटीन छापेमारी के तहत की गई है। जेल से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुआ। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।