बारिश और ठनका गिरने से 24 घंटे बाधित रही बिजली, पूरे दिन मशक्कत करते रहे अधिकारी व मिस्त्री

बारिश और ठनका गिरने से 24 घंटे बाधित रही बिजली, पूरे दिन मशक्कत करते रहे अधिकारी व मिस्त्री

कई इलाकों में ठप है आपूर्ति, पानी के लिए मचा रहा हाहाकार

केटी न्यूज/ डुमरांव

मंगलवार की शाम तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश और ठनका गिरने से अनुमंडल की विद्युत आपूर्ति ध्वस्त हो गई। शहर तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के कई इलाकों में 24 घंटे बाद भी आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। जिस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है। बिजली कटने से पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है। खासकर वैसे परिवारों जो सिर्फ मोटर या सप्लाई वाले पानी पर निर्भर हैं। बुधवार की सुबह से ही लोग पेयजल की तलाश में इधर से उधर भटकते नजर आए। इधर बोतल बंद पानी सप्लायरो का स्टॉक भी खत्म हो गया था। जिससे डुमराव शहर में दोपहर तक लोग परेशान दिखे।

हालांकि कुछ इलाकों में सुबह में थोड़ी देर के लिए बिजली आई थी। लेकिन वाह दिनचर्या के लिए पूरी नहीं थी। जबकि बीएमपी फीडर से जुड़े शहर की एक बड़ी आबादी को मंगलवार की शाम चार बजे से बुधवार को नौ बजे के बिजली के दर्शन हुए। लेकिन थोड़ी देर के बाद ही फिर बिजली कट गई। शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में पूरे दिन बिजली की आवाजाही लगी रही। किस्तों में बिजली मिलने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। कई मोहल्लों में छेद मारने तथा लो वोल्टेज के लिए उपभोक्ता परेशान रहे।

बारिश और ठनका के बाद एक दर्जन ट्रांसफार्मरों में आई खराबी

टाउन जेई मनीष कुमार ठाकुर ने बताया कि शहर के जंगल बाजार रोड तथा चतुरशालगंज के पास मंगलवार की शाम ठनका गिरा था। इस कारण जी केबल ट्रांसफार्मर तथा जंफरों में खराबी आई थी। मिली जानकारी के अनुसार सुमित्रा कॉलेज पथ, जंगल बाजार रोड, साफाखाना रोड के नहर पुल के पास, राजगढ़ चौक, नया थाना, हदहवा पुल, लाला टोली रोड, जंगल बाजार रोड, डुमरेजनी मंदिर रोड सहित कई अन्य ट्रांसफार्मरों में फेज मारने कि शिकायत के बाद उनकी मरम्मत करवाई गई। जबकि कई जगहों पर तेज हवा के कारण पेड़ उखड़कर बिजली के तारों पर गिर गए थे। पेड़ तथा डालियों के गिरने से आधा दर्जन से अधिक जगहों पर तार टूट गए थे। जिनकी मरम्मत बार-बार आपूर्ति बाधित करनी पड़ रहे थी। जेई ने कहा कि कोई बड़ी खराबी नहीं आई थी। लेकिन लोकल फालतू की संख्या बहुत अधिक होने से लोगों को निर्बाध गति से बिजली नहीं मिल पाई। उन्होंने कहा कि बुधवार की शाम तक आपूर्ति को दुरुस्त करा लिया गया है।

विभागीय उदासीनता से भी चौपट हो रही है आपूर्ति

वहीं सूत्रों की माने तो तेज हवा, बारिश तथा ठनका जैसी आपदाओं के साथ विभागीय उदासीनता भी आपूर्ति पर भारी पड़ रही है। जानकार बताते हैं कि पावर सब स्टेशन का एबी स्विच महीनों से खराब है। इस कारण ट्रिपिंग की समस्या बढ़ रही है। जबकि आबादी तथा खपत के हिसाब से ट्रांसफार्मरों की संख्या भी कम पड़ जा रही है। कई ट्रांसफार्मर ओवरलोड के शिकार हैं। इसके अलावा करीब 7_8 साल पहले लगाए गए केबल वाले तार का कवर भी हट चुका है। इससे शार्ट सर्किट की समस्या आ रही है। पोल पर लगे एबी बॉक्स टूटने का असर भी विद्युत आपूर्ति पर पड़ रहा है। विभाग द्वारा इन उपकरणों को रिप्लेस या मरम्मत नहीं कराए जाने से आपूर्ति में बाधा पहुंच रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में और खराब है स्थिति

अनुमंडल मुख्यालय में किस्तों में ही सही बिजली के दर्शन हो जा रहे हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति बेहद गंभीर है। कोरान सराय के उर्दू मध्य विद्यालय के पास लगे ट्रांसफार्मर मैं पिछले 3 दिनों से आई तकनीकी खराबी को अभी तक दूर नहीं किया जा सका है। इस ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ता पूर्णानंद मिश्र ने बताया कि बिजली के अभाव में पिछले 3 दिनों से नारकीय जीवन हो गया है। पीने के पानी के लिए भी दूसरे मोहल्लों में जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी के अधिकारियों और मिस्त्री से बार-बार गुहार लगाए जाने के बावजूद अब तक मरम्मत नहीं हो सका है। जिस कारण लोगों में कंपनी के प्रति भारी आक्रोश है। वही नावानगर, केसठ समेत कई अन्य प्रखंडों में भी पिछले 24 घंटे से बिजली के दर्शन नहीं हुए हैं।

कहते हैं जेई

इस संबंध में टाउन जेई मनीष कुमार ठाकुर ने कहा कि बारिश के दौरान तेज हवा और ठनका गिरने से बड़े पैमाने पर लोकल फाल्ट हुए थे। जिस कारण आपूर्ति बाधित हुई है। उन्होंने कहा कि फाल्टो की  मरम्मत कर आपूर्ति को निर्बाध कर दिया गया है।