7 दिसम्बर को होगा नवसाक्षर महिलाओं का बुनियादी साक्षरता परीक्षा
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार महादलित, दलित तथा अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए अक्षर आंचल योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 के प्रथम व द्वितीय चरण तथा 2025-26 के प्रथम चरण की बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन 07 दिसंबर को जिले भर में किया जाएगा। यह परीक्षा 15 से 45 आयु वर्ग की सभी नवसाक्षर महिलाओं के लिए होगी और परीक्षा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी।
-- अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत तीन चरणों की परीक्षा, जिला प्रशासन ने जारी किए स्पष्ट निर्देश
केटी न्यूज/बक्सर
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार महादलित, दलित तथा अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए अक्षर आंचल योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 के प्रथम व द्वितीय चरण तथा 2025-26 के प्रथम चरण की बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन 07 दिसंबर को जिले भर में किया जाएगा। यह परीक्षा 15 से 45 आयु वर्ग की सभी नवसाक्षर महिलाओं के लिए होगी और परीक्षा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी।

जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षा का उद्देश्य नवसाक्षरों के पढ़ने-लिखने और गणित के कार्यात्मक ज्ञान का आंकलन करना है। प्रश्न-पत्र तीन भागों, क (पढ़ना), ख (लिखना) और ग (गणित) में विभाजित होगा। प्रत्येक भाग 50 अंकों का होगा, इस प्रकार कुल 150 अंकों की परीक्षा होगी। प्रश्नों के नीचे उत्तर लिखने की निर्धारित जगह दी जाएगी।अक्षर आंचल योजना जिन संकुलों में संचालित है, वहीं संकुल स्तर पर परीक्षा ली जाएगी। जहां केन्द्र कम हैं वहां 2-3 संकुलों को मिलाकर एक परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया जाएगा।
प्रत्येक शिक्षा सेवक को अपने केन्द्र की आधार-युक्त 20 नवसाक्षर महिलाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। पूर्व में परीक्षा से वंचित महिलाओं को भी शामिल होने का अवसर दिया गया है।परीक्षा केन्द्र की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पास होगी, जबकि शिक्षा सेवक उनका सहयोग करेंगे। परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी और प्रत्येक महिला को अधिकतम 3 घंटे परीक्षा देने का समय मिलेगा। केन्द्र प्रभारी उत्तर पुस्तिका के आवरण पृष्ठ पर अपना नाम व हस्ताक्षर करेंगे और क्रमांक आवंटन की प्रक्रिया निर्देशानुसार पूरी करेंगे।

किसी परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका जमा किए बिना केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। पानी, शौचालय और सहयोगी वातावरण की व्यवस्था अनिवार्य है।परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाएं 8 दिसंबर तक बीआरसी में जमा कर दी जाएंगी। मूल्यांकन के उपरांत 12 दिसंबर तक सभी अभिलेख जिला कार्यालय को उपलब्ध कराए जाएंगे। परिणाम पास-फेल के आधार पर नहीं होगा, बल्कि ए, बी और सी ग्रेड के रूप में घोषित किया जाएगा। ग्रेड-सुधार की आवश्यकता होने पर परीक्षार्थी अगली परीक्षा में शामिल हो सकेगी।जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है कि परीक्षा संचालन एवं निगरानी कार्य का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
