गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ पेंटिंग प्रतियोगिता, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
केटी न्यूज/बक्सर
गाँधी जयंती के पूर्व संध्या पर लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज द्वारा शहर के मेन रोड स्थित टाइटन आई प्लस में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें वर्ग एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किये। पेंटिंग का विषय त्योहार उत्सव, वाह्य अंतरिक्ष अन्वेषण, रहस्य्मय प्रकृति और आपका सुपर हीरो था।
पेंटिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए लायन अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा की बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शित करने प्रोत्साहन मंच की आवश्यकता होती है। हमें चाहिए कि ये दोनों चीजें इन्हें उपलब्ध कराकर इनके प्रतिभा को पहचानें और उन्हें निखारने का प्रयास करें। हर बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा छुपी होती है जरुरत है उन्हें पहचानने की। उन्होंने कहा कि हमें इस तरह के आयोजन करते रहना चाहिए जिससे बच्चों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित कर सकें। लायन सचिव ऋषि निर्मल ने बताया कि
प्रतियोगिता के विजेताओं को लायंस कलब द्वारा बॉल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया जाएगा। वही प्रतियोगिता में किड्स होम, माउन्ट लिट्रा, डीएवी, वुड स्टॉक आदि स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाया। कार्यक्रम में लाइन सुरेश संगम, लायन अतुल मेहरोत्रा, मो. जमील साहब, योगेश कुमार, सुधीर सर्राफ, दिनेश जायसवाल समेत अन्य लायन मेंबर उपस्थित रहे।