विज्ञान प्रदर्शनी में ग्रामीण प्रतिभाओं ने नवाचार के दम पर बटोरी वाहवाही

प्रखंड संसाधन केंद्र चौसा में गुरुवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र की वैज्ञानिक प्रतिभाओं का अनूठा संगम साबित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हृषिकेश कुमार सिंह ने की। विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों में रुचि और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न सीआरसीसी से आए कक्षा 6 से 12 तक के 30 प्रतिभागियों ने अपने मॉडल और प्रोजेक्ट के साथ भाग लेकर माहौल को वैज्ञानिक ऊर्जा से भर दिया।

विज्ञान प्रदर्शनी में ग्रामीण प्रतिभाओं ने नवाचार के दम पर बटोरी वाहवाही

__ नवाचार, जिज्ञासा और प्रयोगधर्मिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में 30 छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए अनूठे मॉडल; न्यूक्लियर पावर प्लांट से लेकर जल संरक्षण तक पर दिखी पकड़

केटी न्यूज/चौसा

प्रखंड संसाधन केंद्र चौसा में गुरुवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र की वैज्ञानिक प्रतिभाओं का अनूठा संगम साबित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हृषिकेश कुमार सिंह ने की। विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों में रुचि और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न सीआरसीसी से आए कक्षा 6 से 12 तक के 30 प्रतिभागियों ने अपने मॉडल और प्रोजेक्ट के साथ भाग लेकर माहौल को वैज्ञानिक ऊर्जा से भर दिया।

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि प्रतिभागियों ने केवल मॉडल नहीं बनाए, बल्कि अपने प्रोजेक्ट की उपयोगिता और कार्यप्रणाली को समझाते हुए समस्याओं के व्यावहारिक समाधान भी सुझाए। किसी ने न्यूक्लियर पावर प्लांट की संरचना और ऊर्जा उत्पादन प्रक्रिया का प्रभावशाली मॉडल तैयार किया, तो किसी ने बैटरी से संचालित ऊर्जा प्लांट का प्रदर्शन किया। वहीं जल संचयन, जल संरक्षण और जल शुद्धिकरण की तकनीकों पर आधारित कई मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, जिसने उपस्थित लोगों को पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान की दिशा में नई सोच दी।

कक्षा 9 से 12 श्रेणी में उत्क्रमित विद्यालय गोसाईपुर के कक्षा 11 के छात्र रौशन कुमार और अभिषेक कुमार ने अपने सजीव और सटीक न्यूक्लियर पावर प्लांट मॉडल के दम पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका उच्च विद्यालय चौसा की छात्रा श्वेता शर्मा को जल संयंत्र एवं जल शुद्धिकरण पर तैयार प्रोजेक्ट के लिए द्वितीय स्थान मिला। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरौल की छात्राओं—मनीषा, प्रिया और खुशबू—के संयुक्त मॉडल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

कक्षा 6 से 8 श्रेणी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरौल के दिव्यांशु ने बेहतरीन वैज्ञानिक अवधारणा और प्रस्तुति के आधार पर प्रथम स्थान हासिल किया। मध्य विद्यालय पवनी की छात्रा साक्षी द्वितीय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र रितेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।

बच्चों के प्रोजेक्ट का मूल्यांकन चयनकर्ता समिति के सदस्य मो. मुर्तुजा, अवधेश विश्वकर्मा और सुभाष कुमार ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और सीआरसीसी सदस्य उपस्थित रहे। विज्ञान प्रदर्शनी ने बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने और भविष्य में नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।