शादी में अनोखा उपहारः दुल्हन को मिला पौधा, पर्यावरण संरक्षण का अनोखा संदेश

बक्सर जिले के दलसागर स्थित एक मैरेज हॉल में आयोजित शादी समारोह इस बार कुछ अलग रंग में रंगा दिखा। पारंपरिक उपहारों और भेंटों के बीच दुल्हन को पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, जो पूरे समारोह का सबसे आकर्षक और चर्चा का विषय बन गया। यह पहल ‘आसा पर्यावरण सुरक्षा’ की टीम द्वारा की गई, जिसने विवाह जैसे शुभ अवसर को प्रकृति से जोड़ने का एक सराहनीय प्रयास किया।

शादी में अनोखा उपहारः दुल्हन को मिला पौधा, पर्यावरण संरक्षण का अनोखा संदेश

-- आसा पर्यावरण सुरक्षा टीम की पहल से विवाह समारोह बना हरित संकल्प का मंच, परिजनों और मेहमानों में हुई सराहना

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर जिले के दलसागर स्थित एक मैरेज हॉल में आयोजित शादी समारोह इस बार कुछ अलग रंग में रंगा दिखा। पारंपरिक उपहारों और भेंटों के बीच दुल्हन को पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, जो पूरे समारोह का सबसे आकर्षक और चर्चा का विषय बन गया। यह पहल ‘आसा पर्यावरण सुरक्षा’ की टीम द्वारा की गई, जिसने विवाह जैसे शुभ अवसर को प्रकृति से जोड़ने का एक सराहनीय प्रयास किया।

नगर के मित्र लोक कॉलोनी पांडेय पट्टी निवासी बबन प्रसाद सिंह की पुत्री सोनाली सिंह के विवाह में आसा पर्यावरण सुरक्षा के सदस्यों ने दुल्हन को एक पौधा भेंट किया और उन्हें पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प दिलाया। इस अनोखी पहल से प्रभावित होकर वधू पक्ष के रिश्तेदार तथा पूर्व बीडीओ एवं बिपार्ड के सहायक निदेशक अजय कुमार सिंह ने भी दुल्हन को एक पौधा भेंट कर इस मुहिम को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के बढ़ते दुष्प्रभावों से बचने के लिए पौधारोपण को उत्सव और संस्कारों का हिस्सा बनाना अब समय की आवश्यकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि हम कंक्रीट की दीवारें तो तेजी से खड़ी कर रहे हैं, लेकिन यह भूल जाते हैं कि हमें जीवित रहने के लिए शुद्ध वायु की जरूरत है। पौधारोपण हमारी धरती की सुरक्षा के साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ा उपहार है।दुल्हन के सौभाग्य से शुरू हुई यह हरित पहल मेहमानों के बीच भी चर्चा का विषय बन गई। सभी लोगों ने इसे एक अनूठा और प्रेरक कदम बताया। इसी दौरान बरात पटना के दानापुर खगौल निवासी स्व. जनार्दन सिंह के पुत्र निर्भय सिंह के साथ सोनाली का शुभ विवाह रविवार को संपन्न हुआ। शादी समारोह में उपस्थित लोगों ने पर्यावरण के प्रति इस जागरूकता की सराहना करते हुए इसे ‘ग्रीन वेडिंग’ की दिशा में सकारात्मक कदम बताया।

आसा पर्यावरण सुरक्षा के राज्य संयोजक विपिन कुमार ने कहा कि हमारे जीवन के हर संस्कार में पौधारोपण को शामिल करना अत्यंत आवश्यक है। जब तक हम प्रकृति के साथ तालमेल नहीं बिठाएंगे, तब तक पर्यावरण संकट से नहीं बच सकते।उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि वे अपने घर, खेत, आंगन और किसी भी विशेष अवसर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं, ताकि बढ़ते प्रदूषण और बदलते मौसम से संघर्ष किया जा सके।

मौके पर आईटी सहायक रोहित कुमार, पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह ‘विद्रोही’, संजय कुमार, डॉ. सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, चन्द्र विजय कुमार, पत्रकार आलोक कुमार, पंकज कमल, अनिल कुमार, टोडरमल प्रसाद, शिक्षक ओमप्रकाश सिंह, अखिलेश राय, नागेंद्र राय, सत्येंद्र सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।शादी का यह छोटा-सा लेकिन महत्वपूर्ण ‘हरित उपहार’ सभी के लिए प्रेरणा बन गया और यह संदेश दे गया कि अगर हर परिवार ऐसे एक कदम उठाए तो समाज और पर्यावरण दोनों के लिए बड़ा बदलाव आ सकता है।