महिला पर हमला, निजी फोटो वायरल कर विवाह तोड़ने की साजिश, एक नामजद

स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में सिलाई सीखने जा रही एक नवविवाहिता पर हुए हमले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पीड़िता के अनुसार, 19 नवंबर को वह रोज़ की तरह गांव के बाजार स्थित सिलाई केंद्र जा रही थी, तभी रास्ते में अरक गांव निवासी विवेक कुमार साह ने उसे रोककर बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई।

महिला पर हमला, निजी फोटो वायरल कर विवाह तोड़ने की साजिश, एक नामजद

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में सिलाई सीखने जा रही एक नवविवाहिता पर हुए हमले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पीड़िता के अनुसार, 19 नवंबर को वह रोज़ की तरह गांव के बाजार स्थित सिलाई केंद्र जा रही थी, तभी रास्ते में अरक गांव निवासी विवेक कुमार साह ने उसे रोककर बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई।

पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में चौंकाने वाला आरोप लगाया है कि आरोपी पिछले कई दिनों से उसके ससुराल पक्ष को उसकी निजी फोटो भेजकर विवाह टूटवाने की कोशिश कर रहा है। महिला का कहना है कि उसकी हाल ही में शादी हुई है और आरोपी जानबूझकर उसके पति एवं ससुर को भ्रामक तस्वीरें भेजकर भ्रम फैलाने और घर में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहा है।

पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी न केवल उसे लगातार परेशान करता रहा, बल्कि उसके पति और ससुर को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इससे पूरा परिवार दहशत में है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए आरोपी विवेक कुमार साह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस तकनीकी और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पूरे प्रकरण की पड़ताल कर रही है। जांच अधिकारियों का कहना है कि मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद ग्रामीणों में भी रोष है और पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है।