कमधरपुर गांव में बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान

कमधरपुर गांव में बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान

कमधरपुर गांव में बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान

केटी न्यूज/डुमरांव 

कोरानसराय थाना क्षेत्र के कमधरपुर गांव में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चौगाईं के कनीय अभियंता शैलेश कुमार के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध रूप से बिजली चोरी करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ कोरानसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर विद्युत ऊर्जा चोरी के दौरान विभाग को हुई राजस्व की क्षति के आरोप में जुर्माना भी लगाया गया। जेई द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी के अनुसार कमधरपुर गांव के अयोध्या पासवान पर 10286 रुपये, जल्लु पासवान पर

5143 रुपये, सुदर्शन पासवान पर 3066 रुपये, अरुणा देवी पर 4020 रुपये, सूरजभान पासवान पर 10993 रुपये, मुक्तेश्वर उपाध्याय पर 15423 रुपये और ज्ञांती देवी पर 11167 रुपये का जुर्माना लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि इन आरोपितों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बिजली कंपनी के इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है।