यूपी से सिमरी आयी 1,536 पीस शराब गेहूं के खेत से बरामद
-धंधेबाजों के मंसूबों पर फिरा पानी
-बीस के डेरा गांव से पुलिस ने 32 पेटी शराब की बरामद
- तस्करों ने खेत में छुपा कर रखी थी शराब की पेटियां
- तस्कर की खोज में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/सिमरी : सूबे में शराब बंदी के बावजूद तस्करों और धंधेबाजों शराब की तस्करी करने से कतरा नहीं रहे हैं। सिमरी थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात भी कुछ ऐसा ही हुआ। जिसमें पुलिस ने बीस के डेरा में गेहूं के खेत से 32 पेटी शराब बरामद की। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की। लेकिन, मामले में अब तक किसी पर कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि, पुलिस खेत के मालिक से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली की धंधेबाजों द्वारा भारी मात्रा में यूपी के रास्ते शराब की खेप लाई गई है। जिसके बाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। तत्पश्चात सूचक के द्वारा बताई गई जगह पर पुलिस शराब की टोह में लग गई। टीम में शामिल जवानों द्वारा खेतों में सर्च अभियान चलाया गया।
इस बीच उन्हें गेहूं के खेत में शराब की पेटियां मिली। जिसके बाद सभी उक्त स्थान पर छानबीन करने लगे। जवानों को खेत से 180 एमएल टेट्रा पैक फ्रूटी की 32 पेटियां मिली। जिसे जब्त करते हुए थाने लाया गया। 1536 पीस (276.48 लीटर) शराब बरामदगी के मामले में खेत मालिक से पूछताछ की जा रही है। साथ ही धंधे में संलिप्त बदमाशों की निशानदेही की जा रही है।