साइबर उचक्कों ने युवक के खाते से उड़ाये 28,544 की राशि

साइबर उचक्कों ने नये-नये कारनामे कर खाताधारकों के खाते से रुपये गायब करने की कारनामे रोज होते है तो वहीं ऐसे जालसाजों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने और पकड़ने में पुलिस हलकान बनी है।

साइबर उचक्कों ने युवक के खाते से उड़ाये 28,544 की राशि

केटी न्यूज/डुमरांव 

साइबर उचक्कों ने नये-नये कारनामे कर खाताधारकों के खाते से रुपये गायब करने की कारनामे रोज होते है तो वहीं ऐसे जालसाजों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने और पकड़ने में पुलिस हलकान बनी है।

ऐसा ही एक मामला डुमरांव प्रखंड परिसर में प्रतिनियुक्त सैप चालक कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के छतनवार गांव निवासी बरमेश्वर सिंह के साथ घटी। साइबर उचक्कों ने पीड़ित को फोन कर बिजली कनेक्शन अपडेट करने को लेकर सारी जानकारी हासिल कर ली और युवक के खाते से 28 हजार 544 रुपये गायब कर दी। जब राशि निकासी का मैसेज युवक के मोबाइल पर आया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गया और इसकी जानकारी तत्काल शाखा प्रबंधक को दी।

पीड़ित ने इस मामले में डुमरांव थाने में आवेदन देकर साइबर उचक्कों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि पुलिस पीड़ित के आवेदन पर मामले को दर्ज कर अनुसंधान में जुटी है।