स्वास्थ्य मंत्री ने छपरा में 70 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन
छपरा। सरकार सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
केटी न्यूज़ / छपरा
छपरा। सरकार सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने छपरा सदर अस्पताल में 21.26 करोड़ की लागत से निर्मित 100 बेड का मातृ-शिशु अस्पताल, 3.89 करोड़ की लागत से बने 42 बेड का प्री-फैब अस्पताल और जिले के विभिन्न प्रखंडों में 7 नए उपस्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन किया। मंत्री ने कुल 70.34 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही सदर अस्पताल में नए मॉडल अस्पताल के निर्माण का शिलान्यास भी किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है। हमारी प्राथमिकता है कि स्वास्थ्य सेवाएं ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचें और इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज यहां 100 बेड का मातृ-शिशु अस्पताल खोला गया है, जो एक महत्वपूर्ण कदम है। मंत्री ने यह भी बताया कि सारण जिले के सभी प्रखंडों में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, जिससे ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले लोगों ने नहीं सोचा था कि सदर अस्पताल में सिटी स्कैन और डायलिसिस जैसी सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन अब यह सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार अब देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो रहा है, और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में टीकाकरण और दवा की उपलब्धता में बिहार ने देश में पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है।
इस मौके पर छपरा विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, एमएलसी सच्चिदानंद राय, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, जिलाधिकारी अमन समीर, सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, डीएस डॉ. आरएन तिवारी, डीपीएम अरविंद कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, डीएमएनई ब्रजेश कुमार, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन, यूनिसेफ की एसएमसी आरती त्रिपाठी, पीरामल से डॉ. रविश्वर, हरिशंकर प्रसाद, बंटी कुमार रजक सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इन योजनाओं का उद्घाटन हुआ:
- 100 बेड का मातृ-शिशु अस्पताल, छपरा – 21.26 करोड़
- 42 बेड का प्री-फैब अस्पताल, छपरा – 3.89 करोड़
- 20 बेड का प्री-फैब अस्पताल, जलालपुर – 37 लाख
- 20 बेड का प्री-फैब अस्पताल, मांझी – 37 लाख
- स्वास्थ्य उपकेन्द्र, पचभिंदा – 75 लाख
- स्वास्थ्य उपकेन्द्र, केरवा – 75 लाख
- स्वास्थ्य उपकेन्द्र, शोभेपुर – 75 लाख
- स्वास्थ्य उपकेन्द्र, डेरनी – 75 लाख
- स्वास्थ्य उपकेन्द्र, काजीपुर – 75 लाख
- स्वास्थ्य उपकेन्द्र, अलोनी – 75 लाख
- स्वास्थ्य उपकेन्द्र, जिल्काबाद – 75 लाख
- सदर अस्पताल परिसर में मॉडल अस्पताल का शिलान्यास, छपरा – 39.20 करोड़