विटामिन 'ए' समपूरण कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित

मऊ। जिले में स्वास्थ्य और आईसीडीएस विभाग द्वारा विटामिन 'ए' समपूरण कार्यक्रम के बारे में एक बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में आयोजित की गई।

विटामिन 'ए' समपूरण कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित

केटी न्यूज़/ मऊ

मऊ। जिले में स्वास्थ्य और आईसीडीएस विभाग द्वारा विटामिन 'ए' समपूरण कार्यक्रम के बारे में एक बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि 9 महीने से 5 साल तक के 2,48,402 बच्चों को विटामिन 'ए' की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है, जो राज्य स्तर से निर्धारित किया गया है। यह कार्यक्रम 4 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक चलेगा, और प्रत्येक बुधवार और शनिवार को बच्चों को विटामिन 'ए' की खुराक दी जाएगी।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता ने ब्लॉक से आए एमओआईसी, सीडीपीओ, बीपीएम, बीसीपीएम, एआरओ और एचईओ को इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को सर्टिफिकेट भी दिए।

डीसीपीएम संतोष सिंह ने बताया कि विटामिन 'ए' कार्यक्रम जिले के सभी ब्लॉकों और शहरी क्षेत्रों में एएनएम द्वारा चलाया जाएगा। आशा कार्यकर्ता 9 महीने से 5 साल तक के सभी बच्चों की लिस्ट तैयार करेंगे और उन्हें तय तारीखों पर दवा देंगे। इस कार्यशाला में एसएमओ, डीएमसी जयराम सिंह और एआरओ भी उपस्थित रहे।