अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर मऊ में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों को मिला पुरस्कार

मऊ। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर मऊ में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों को मिला पुरस्कार

केटी न्यूज़/ मऊ

मऊ। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गईं। 

प्रतियोगिता में जलेबी दौड़ में नेहा ने पहला स्थान, कुर्सी दौड़ में नीतीश ने और ब्रेल प्रतियोगिता में अंजिमा वर्मा ने बाजी मारी। वहीं, वयस्कों के लिए दिव्यांग कल्याण सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित दौड़ में लक्ष्मी ने पहला स्थान हासिल किया, अंध दौड़ में सुचित्रा चौहान ने और मोटराइज्ड साइकिल दौड़ में मतीउर्रहमान ने जीत दर्ज की। 

इस मौके पर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया और उन्हें भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं दीं। एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि शशि प्रताप सिंह ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय ने बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि इन बच्चों में अपार क्षमता छिपी हुई है और यह देश के भविष्य हैं। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, स्पेशल एजुकेटर अरविंद श्रीवास्तव, संतोष, विकास सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।